
टीम इंडिया ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। जिसमें भारत के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज के. एल. राहुल को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। ऐसे में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद जब टीम इंडिया के बल्लेबाज राहुल को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया तो दिग्गजों से लेकर फैंस तक ने सवाल खडें कर दिए। सभी का कहना था कि इस मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाले रविन्द्र जडेजा को अवार्ड दिया जाना चाहिए था। जिस कड़ी में संजय मांजरेकर भी मैदान में उतर आए और उन्होंने जडेजा को अवार्ड दिए जाने की बात कही। हालांकि बाद में जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया जिसके बाद से बहस छिड़ गई।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/30X47lr
No comments:
Post a Comment