खेल के मैदान में कभी हार ना मानने का जज्बा ही एक खिलाड़ी को सामान्य से महानता की ओर ले जाता है। कुछ ऐसी ही पहचान बास्केटबॉल के मैदान पर कोबी ब्रायंट ने बनाई थी। जिनकी आज सुबह 41 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। हलांकि वो अपने पीछे इस खेल में बहुत नाम व सोहरत छोड़ कर गए हैं जिसके चलते उन्होंने नेशनल बास्केटबॉल लीग ( NBA ) की नयी पीढ़ी और दुनिया भर के प्रशंसकों को प्रेरित किया। ब्रायंट लॉस एंजिलिस लेकर्स के साथ 20 साल तक जुड़े रहे और इस दौरान उनकी टीम ने पांच एनबीए खिताब जीते। from India TV: sports Feed https://ift.tt/2O3SdkB
No comments:
Post a Comment