Reality Of Sports: ISL-6: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराकर चेन्नइयन ने दर्ज की पहली जीत

Monday, 25 November 2019

ISL-6: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराकर चेन्नइयन ने दर्ज की पहली जीत

चेन्नई| मेजबान चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने पांचवें मैच में रोमांचक जीत हासिल की। चेन्नइयन ने सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हरा दिया। मैच का तीनों गोल इंजुरी टाइम में जाकर हुआ। चेन्नइयन ने पहले फॉरवर्ड आंद्रे शेम्बरी के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन इसके कुछ सेकेंड बाद ही मैथ्यू किलगालोन ने शानदार गोल कर हैदराबाद एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके तुरंत बाद ही नेरीज्स वाल्सकिस ने बेहतरीन गोल करके चेन्नइयन को 2-1 की रोमांचक जीत दिला दी।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/35D1Kpk

No comments:

Post a Comment

पाकिस्तान के इस ग्राउंड में 17 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच, शाहीन पहली बार करेंगे ODI में कप्तानी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच फैसलाबाद में खेला जाएगा और इसी मैच के साथ लंबे समय बाद इस ग्राउंड में इंटरनेशनल क्रिकेट की वा...