Reality Of Sports: राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में दांव पर होगा सैंफ गेम्स का टिकट

Thursday, 28 November 2019

राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में दांव पर होगा सैंफ गेम्स का टिकट

जलंधर| शुक्रवार से शुरू हो रही नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप कई पहलवानों के लिए अहम है क्योंकि पुरुष और महिला वर्ग में फ्री स्टाइल में सात कैटेगरी में जीतने वाले पहलवानों को आने वाले दक्षिण एशियाई (सैफ) खेलों का सीधा टिकट मिलेगा। तीन दिन तक चलने वाला यह टूर्नामेंट रेसलिंग टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें 35 टीमों के कुल 800 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पुरुष वर्ग में प्री स्टाइल 57, 61, 65, 74, 86, 97, 125 भारवर्ग में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी सीधे सैफ खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे तो वहीं महिलाओं में यह भारवर्ग 50, 53, 57, 59, 62, 68, 76 हैं।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2DteXF6

No comments:

Post a Comment

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...