Reality Of Sports: ISL-6: ओडिशा ने कोलकाता को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

Sunday, 24 November 2019

ISL-6: ओडिशा ने कोलकाता को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

पुणे| ओडिशा एफसी ने रविवार को यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के 22वें मैच में एटीके को गोलरहित ड्रॉ पर रोक कर उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। एटीके का पांच मैचों में यह पहला ड्रॉ है। एटीके के अब 10 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर कायम है। वहीं, ओडिशा का पांच मैचों में यह दूसरा ड्रॉ है। टीम के अब पांच अंक हो गए हैं और वह छठे नंबर पर है।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/35yFOv8

No comments:

Post a Comment

विजय हजारे ट्रॉफी में अब कब और किस टीम के खिलाफ एक्शन में होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का आगाज शानदार रहा। दोनों ने टूर्नामेंट के पहले ही दिन शानदार शतक जड़ने का बड़ा कार...