Reality Of Sports: Ranji Trophy 2018-19: विदर्भ ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर किया खिताब की दौड़ से बाहर

Tuesday, 1 January 2019

Ranji Trophy 2018-19: विदर्भ ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर किया खिताब की दौड़ से बाहर

नागपुर। रिकार्ड 41 बार के चैंपियन मुंबई का रणजी ट्राफी में एक और खिताब जीतने का सपना मंगलवार को यहां विदर्भ के हाथों पारी और 145 रन की करारी हार के साथ ही चकनाचूर हो गया। मुंबई को नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये ग्रुप ए के इस मैच में जीत की दरकार थी लेकिन उसका लचर प्रदर्शन जारी रहा। विदर्भ ने बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे (48 रन देकर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी से फालोआन के लिये उतरे मुंबई को दूसरी पारी में 113 रन पर ढेर कर दिया। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2VgUXx7

No comments:

Post a Comment

पाकिस्तान के इस ग्राउंड में 17 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच, शाहीन पहली बार करेंगे ODI में कप्तानी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच फैसलाबाद में खेला जाएगा और इसी मैच के साथ लंबे समय बाद इस ग्राउंड में इंटरनेशनल क्रिकेट की वा...