
बर्गामो (इटली)। अटलांटा ने कोपा इटालिया के क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जुवेंतस के मुख्य कोच मैसिमिलियानो एलेग्री ने शुरुआती-11 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया लेकिन वह भी अपनी टीम की हार नहीं टाल सके।
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2ToUxTY
No comments:
Post a Comment