Reality Of Sports: कंगारुओं की हार पर बोले ब्रैड हॉज- बुमराह का सामना करना कठिन लेकिन पुजारा के रनों ने किया अंतर पैदा

Tuesday, 1 January 2019

कंगारुओं की हार पर बोले ब्रैड हॉज- बुमराह का सामना करना कठिन लेकिन पुजारा के रनों ने किया अंतर पैदा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को ‘दुस्वप्न’ की तरह बताया लेकिन कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। चौथा टेस्ट यहां तीन जनवरी से खेला जायेगा जबकि भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।   ब्रैड हॉज ने कहा, ‘‘पुजारा ने दोनेां टीमों के बीच अंतर पैदा किया। दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है। पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी। पुजारा ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा।’’ 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2EXHNPU

No comments:

Post a Comment

India To Start Campaign Against Namibia In FIH Women's Junior World Cup

India will begin campaign in the FIH Women's Junior Hockey World Cup in Chile with a match against Namibia on December 1. from Latest ...