कोच्चि: बेंगलुरू बुल्स टीम ने पवन शेरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत
प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के क्वालीफायर-1 में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 41-29 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। बीते साल फाइनल खेलने वाली गुजरात के लिए अब भी फाइनल में जाने का उम्मीदें बाकी हैं। उसका मुकाबला अब क्वालीफायर-2 में यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच होने वाले एलिमिनेटर-3 के विजेता से होगा। क्वालीफायर-2 गुरुवार को खेला जाएगा।
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2s3hK28
No comments:
Post a Comment