
कतर की फुटबॉल टीम ने मंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराकर एएफसी एशियन कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में कतर का सामना जापान से होगा। कतर की टीम पहली बार एएफसी एशियन कप के फाइनल में पहुंची है। यहां मोहम्मद बिन जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कतर के लिए बोएलीम खौखली ने 22वें, अल्मोएज अली ने 37वें, हसन अल हीदोस ने 80वें मिनट और हसन इस्माइल ने इंजुरी समय में गोल दागे।
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2CO7LlW
No comments:
Post a Comment