Reality Of Sports: Ranji Trophy 2018-19: ओडिशा से लेकर सेना, बंगाल, कर्नाटक, विदर्भ, गुजरात, हैदराबाद और झारखंड की बड़ी जीत, राजस्थान-यूपी का मैच ड्रॉ

Saturday, 1 December 2018

Ranji Trophy 2018-19: ओडिशा से लेकर सेना, बंगाल, कर्नाटक, विदर्भ, गुजरात, हैदराबाद और झारखंड की बड़ी जीत, राजस्थान-यूपी का मैच ड्रॉ

ओडिशा ने त्रिपुरा को पांच विकेट से हराया  कटक। अभिषेक राउत और शुभ्रांशु सेनापति के बीच छठे विकेट की 136 रन की नाबाद साझेदारी की मदद से ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के आखिरी दिन शनिवार को त्रिपुरा को पांच विकेट से हरा दिया। जीत के लिये 216 रन के लक्ष्य के जवाब में ओडिशा ने पांच विकेट पर 111 रन से आगे खेलना शुरू किया। राउत और सेनापति ने कोई विकेट गंवाये बिना लक्ष्य हासिल कर लिया। राउत ने 104 गेंदों का सामना करके नौ चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 83 रन बनाये। वहीं सेनापति ने 169 गेंदों का सामना करके 84 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल थे। इससे पहले त्रिपुरा ने पहली पारी में 122 और दूसरी में 304 रन बनाये थे जबकि ओडिशा की टीम पहली पारी में 211 रन पर आउट हो गई थी।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2E8hRBA

No comments:

Post a Comment

PAK vs SA: कप्तान ने वनडे में बना दिया नया रिकॉर्ड, टीम को आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत

मैथ्यू ब्रीट्जके साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज हैं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू के बाद से धूम मचाया हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ पहल...