
फ्रांस ने 1998 में जब अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था तब उनकी जर्सी पर राष्ट्रीय लोगो के जस्ट ऊपर एक स्टार जोड़ दिया गया था। ठीक 20 साल बाद, उस लोगो के ऊपर एक और स्टार जुड़ गया। फ्रांस की युवा टीम ने 2018 में दूसरा फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम किया। फुटबॉल की दुनिया में साल 2018 काफी बड़ा रहा। फ्रांस की इस टीम में एक 19 साल का लड़का हीरो बनकर उभरा जिसने न केवल टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई बल्कि फुटबॉल की दुनिया में एक छाप छोड़ दी। हम बात कर रहे हैं किलियन एम्बाप्पे की। फ्रांस ने रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में क्रोएशिया को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराया। हालांकि इस फाइनल को भले ही फ्रेंच टीम ने जीता हो लेकिन अंत में क्रोएशिया के कप्तान लूका मोड्रिच को फीफा बेस्ट प्लेयर चुना गया।
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2EYNJb7
No comments:
Post a Comment