
रविवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एमसीजी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने सात दशक में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए रविवार को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यहां 137 रन की जीत के साथ बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद पूरी दुनिया भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ कर रही है। अब भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गेंदबाजी में सुधार के लिए इस खास शख्स को क्रेडिट दिया है। जी हां, दरअसल रवि शास्त्री ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को क्रेडिट दिया। उन्होंने भरत अरुण की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाजी में सुधार के लिए उन्हें फुल मार्क्स मिलने चाहिए। शास्त्री ने लिखा- "बहुत बढ़िया काम। हमारे गेंदबाजों के साथ किए गए शानदार काम के लिए भरत अरुण को पूरे अंक।"
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2VkkYM4
No comments:
Post a Comment