पर्थ: नये साल की शुरुआत टेनिस में एक दिलचस्प टक्कर से होने जो रही है जिसमें टेनिस इतिहास के दो महान खिलाड़ी
रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यह होगा होपमैन कप में जब मंगलवार को मौजूदा चैंपियन स्विट्जरलैंड मिश्रित टीम स्पर्धा में अमेरिका से भिड़ेगा। ये पर्थ में होने वाला आखिरी होपमैन कप होगा लेकिन सभी फेडरर और सेरेना के मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। दोनों के नाम पर कुल मिलाकर 43 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2GPr3wF
No comments:
Post a Comment