Reality Of Sports: ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, बेदी को पछाड़ा

Saturday, 29 December 2018

ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, बेदी को पछाड़ा

मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पांचवें और आखिरी दिन रविवार को भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त कर यह जीत हासिल की। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने नाथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका दिया। हालांकि इस विकेट के साथ ही इशांत शर्मा के नाम के एक खास उपलब्धि जुड़ गई। दरअसल इशांत शर्मा ने भारत की तरफ से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 267 विकेट लिए हैं। वे अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। इशांत ने पूर्व भारतीय गेंदबाज बिशन बेदी को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है जिनके नाम 266 टेस्ट विकेट हैं। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2GJMr6k

No comments:

Post a Comment

इतने बजे से शुरू होगा IND vs AUS के बीच तीसरा T20, जानें भारत में कैसे देखें Live स्ट्रीमिंग

तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श हैं। दोनों टीमों के पा...