Reality Of Sports: टेस्ट श्रंख्ला का पहला मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजों को दी यह अहम सलाह

Monday, 10 December 2018

टेस्ट श्रंख्ला का पहला मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजों को दी यह अहम सलाह

एडीलेड। भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि भारत ने पहली पारी में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी नहीं की और उन्होंने सोमवार को टीम के अपने साथियों से अधिक धैर्य और जज्बा दिखाने को कहा जिससे कि चार मैचों की श्रृंखला के बाकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हताश किया जा सके। भारत ने  पहली पारी में 86 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन चेतेश्वर पुजारा की 123 रन की पारी की बदौलत टीम 250 रन बनाने में सफल रही और बाद में टेस्ट मैच को 31 रन से जीता।   ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘पहली पारी में, हमने पहले सत्र में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी नहीं की और उनके गेंदबाजों को मैच में वापसी का मौका दिया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रीज पर अधिक देर टिकेंगे तो उन्हें दूसरे या तीसरे स्पैल के लिए आना होगा और आपके पास रन बनाने के अधिक मौके होंगे क्योंकि जब कूकाबूरा गेंद कोमल हो जाती है तो आप आसानी से शॉट खेल सकते हो।’’   दूसरी पारी में मुरली विजय (18) और लोकेश राहुल (44) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। कोहली ने कहा, ‘‘विजय और राहुल ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, मुझे लगता है कि उस समय आसमान में बादल छाए थे और वह काफी महत्वपूर्ण चरण था, उन्होंने गेंदबाजों को निशाना बनाया विशेषकर राहुल ने। मुझे लगता है कि इन योगदानों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 323 रन के लक्ष्य में 44 रन का योगदान बड़ा है।’’ 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QptzhE

No comments:

Post a Comment

मोहम्मद शमी को आखिरकार मिल गई इस टीम में जगह, स्क्वाड का अचानक हुआ ऐलान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। बंगाल के स्क्वाड की घोषणा की गई है। from India TV Hindi:...