Reality Of Sports: भारत पर शिकंजा कसने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को है इस चीज का मलाल

Thursday 6 December 2018

भारत पर शिकंजा कसने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को है इस चीज का मलाल

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पहले दिन अपनी टीम के गेंदबाजी प्रयासों से संतुष्ट हैं लेकिन उन्हें मलाल है कि गुरुवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम ने भारत को मुश्किल हालात से वापसी करने का मौका दे दिया। भारत ने 50वें ओवर में 127 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने 246 गेंद में 123 रन पारी खेलकर दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर नौ विकेट पर 250 रन तक पहुंचाया।   स्टार्क (63 रन पर दो विकेट), पैट कमिंस (49 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (52 रन पर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के अलावा स्पिनर नाथन लायन (83 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए जिससे अच्छी बल्लेबाजी पिच पर भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। स्टार्क ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने चार घंटे काफी अच्छी गेंदबाजी की, संभवत: एक घंटा और ऐसा किया और संभवत: अंत में थोड़ी गलती कर दी।’’ 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2RE7hFx

No comments:

Post a Comment

India A vs Australia A LIVE Streaming, 2nd Unofficial Test Live Telecast: When And Where To Watch

India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test LIVE Streaming: After losing the opener by 7 wickets, India A will aim to make a comeback in the...