Reality Of Sports: ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज 8 रन पीछे हैं विराट कोहली

Tuesday 4 December 2018

ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज 8 रन पीछे हैं विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों लेकिन रिकॉर्ड बुक उनका पीछा नहीं छोड़ती। कोहली दुनिया भर में कहीं भी हों लेकिन वे हमेशा अपनी उपस्थिति महसूस करा ही देते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कप्तान कोहली के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली इस उपलब्धि को बल्लेबाजी करते ही हासिल कर लेंगे! दरअसल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन पूरे करने से मात्र 8 रन पीछे हैं। कप्तान ने बेहद ही खतरनाक फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैचों में 992 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का उच्चतम स्कोर 169 रन रहा है जो उन्होंने भारत के 2014 दोरे पर एमसीजी में बनाया था। कोहली ने 62 के औसत से ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं और उनके नाम पांच टेस्ट शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QBV9Hu

No comments:

Post a Comment

"Haven't Seen That Same Virat Kohli Since...": Marnus Labuschagne Recalls His First Memory Of India Stalwart

Australia's dependable batter, Marnus Labuschagne, recalled his first memory of Indian cricket icon Virat Kohli ahead of the much-antici...