Reality Of Sports: भारत के पास है प्रत्येक टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने वाले गेंदबाजी आक्रमण- राहुल द्रविड़

Saturday, 29 December 2018

भारत के पास है प्रत्येक टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने वाले गेंदबाजी आक्रमण- राहुल द्रविड़

चेन्नई। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने शनिवार को मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी एक टेस्ट मैच में 20 विकेट झटकने की क्षमता से टीम को बेहतर करने का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने यहां कहा,‘‘हम जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखना शानदार है। हम लगातार 20 विकेट ले रहे हैं और हम प्रत्येक टेस्ट में 20 विकेट लेते दिख रहे हैं।’’   द्रविड़ ने कहा, ‘‘जब आप टेस्ट में शुरूआत करते हो और आप अपने गेंदबाजी आक्रमण को जानते हैं कि यह 20 विकेट ले सकता है तो इससे आपको बड़ा प्रोत्साहन मिलता है। इस समय हमारे पास चार या पांच तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजी विभाग की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी अच्छी है।’’ 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2VjbvnW

No comments:

Post a Comment

जींस पहनना 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को पड़ा भारी, टूर्नामेंट से किया गया बाहर

फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करना 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भारी पड़ गया। उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। from...