
बेंगलुरू। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में शुक्रवार को जब एफसी पुणे सिटी का सामना श्री कांतीरावा स्टेडियम में मेजबान बेंगलुरू एफसी से होगा तो पुणे के अंतरिम कोच प्रद्युम्न रेड्डी के लिए एक तरह से यह घर वापसी होगी। बेंगलुरू एफसी का गठन 2013 में हुआ था। तब से रेड्डी बेंगलुरू की टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे और जो तीन साल उन्होंने वहां गुजारे टीम ने उस दौरान काफी सफलता अर्जित की। इसके बाद वह 2017 में पुणे में सहायक कोच के तौर पर आ गए।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2FX6Nce
No comments:
Post a Comment