Reality Of Sports: रमेश पोवार का कार्याकाल समाप्त, आवेदन करने पर भी अब उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा

Friday, 30 November 2018

रमेश पोवार का कार्याकाल समाप्त, आवेदन करने पर भी अब उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा

नई दिल्ली। भारत की सीनियर महिला क्रिकेटर मिताली राज और रमेश पोवार के बीच विवाद प्रशासकों के दखल के बिना शुक्रवार को कोच का तीन महीने का कार्यकाल समाप्त होने के साथ खत्म हो जायेगा। पोवार का कार्यकाल पूरा होने के बाद बीसीसीआई इस पद के लिये ताजा आवेदन मंगवायेगा। ऐसी संभावना है कि आवेदन करने पर भी अब पोवार के नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।   बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने बताया,‘‘उनका करार आज खत्म हो रहा है और उनकी वापसी की संभावना बहुत कम है।’’ वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली को बाहर रखने के कारण विवाद पैदा हुआ था। भारत को इंग्लैंड ने उस मैच में आठ विकेट से हराया।   मिताली ने आरोप लगाया कि पोवार उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं जबकि कोच ने उनके रवैये पर सवाल उठाये थे। पोवार की नियुक्ति अगस्त में हुई थी जब तुषार अरोठे ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद के कारण पद छोड़ दिया था। पोवार के जाने के बाद देखना यह है कि टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और वनडे कप्तान मिताली अपने आपसी मतभेद कैसे दूर करती हैं। भारत को अब जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करना है और नए कोच के साथ टीम विवादों से दूर रहने की उम्मीद करेगी।   बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा,‘‘यह देखना होगा कि वेस्टइंडीज में जो कुछ हुआ, उसके बाद हरमनप्रीत और मिताली कैसे सामंजस्य बिठाती हैं। टीम की भलाई के लिये यह करना जरूरी है वरना ड्रेसिंग रूम में और मसले होंगे।’’   हरमनप्रीत ने अभी तक इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन सेमीफाइनल में मिताली को बाहर रखने के फैसले का समर्थन किया था। मिताली पहले ही कह चुकी है कि वह हरमनप्रीत के साथ मतभेद दूर करना चाहती हैं। उन्होंने कहा,‘‘हम दोनों सीनियर खिलाड़ी हैं और अगर मसले होंगे भी तो मिल बैठकर सुलझाा लेंगे। वह हमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और मैं हमेशा चाहूंगी कि हम दोनों भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे ।’’ 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2P7DuD3

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...