
भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने बल्ले से खूब धूम मचा रहे हैँ। इस वजह से भारत के ही क्या पूरी दुनिया के लोग उनके मुरीद हो रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जब भी विराट के बारे में कोई ट्विट करते हैं तो उसके आगे GOAT (जिसका हिंदी में मतलब बकरी होता है) लिखते हैं। वॉन का इससे तात्पर्य Great of all time से है। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन पर बकरी के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके हद ही कर दी। इस सेल्फी में वॉन ने विराट कोहली का अपमान किया है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2AzDjML
No comments:
Post a Comment