Reality Of Sports: विश्व कप 2015 के बाद नंबर चार पर 11 बल्लेबाज आजमाये भारत ने

Tuesday, 30 October 2018

विश्व कप 2015 के बाद नंबर चार पर 11 बल्लेबाज आजमाये भारत ने

नयी दिल्ली: भारत ने विश्व कप 2015 के बाद जो 72 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले उनमें 11 खिलाड़ियों को नंबर चार पर उतारा लेकिन पहली बार कप्तान विराट कोहली को लग रहा है कि टीम को इस महत्वपूर्ण नंबर पर अंबाती रायुडु के रूप में एक अच्छा बल्लेबाज मिला है। दिलचस्प बात यह है कि रायुडु केवल चार पारियों में नंबर चार पर खेलने के लिये उतरे हैं।जिनमें उन्होंने 72.33 की औसत से 217 रन बनाये हैं। इनमें सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में बनाया गया शतक भी शामिल है जिसके बाद कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इस स्थान के लिये सबसे उपयुक्त बल्लेबाज करार दिया था। 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2StSIVH

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...