Reality Of Sports: मौजूदा तेज गेंदबाजों की सफलता से गदगद भारतीय कोच, खलील अहमद की जमकर की तारीफ

Wednesday 31 October 2018

मौजूदा तेज गेंदबाजों की सफलता से गदगद भारतीय कोच, खलील अहमद की जमकर की तारीफ

तिरूवनंतपुरम। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने बुधवार को कहा कि टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण कभी इतना अधिक मजबूत नहीं लगा और युवा खिलाड़ी खलील अहमद के शामिल होने से इसे और मजबूती मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में अरूण ने कहा, ‘‘हमारे पास काफी अच्छी तेज गेंदबाजी चौकड़ी है। और साथ ही बैंच स्ट्रैंथ भी काफी मजबूत है।’’ वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील को तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरूण ने खलील की जमकर तारीफ की।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JuL6ya

No comments:

Post a Comment

LSG vs KKR, IPL 2024: Sunil Narine Shines In Kolkata Knight Riders' 98-Run Drubbing Of Lucknow Super Giants

Sunil Narine's sparkling fifty and a collective effort by the bowlers fashioned Kolkata Knight Riders' 98-run win over Lucknow Super...