
ENG 332, 423/8 decl
IND 292, 58/3 (18.0 Ovs) भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम के लिए पांचवां दिन मैच बचाने के लिहाज से बेहद अहम है। पांचवें दिन के एल राहुल और अजिंक्य रहाणे को अपना दम दिखाना होगा। इसके अलावा बाकी के बल्लेबाजों को भी डटकर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर भारत इस मैच को हार जाता है तो सीरीज 1-4 से हार जाएगा। इंग्लैंड के गेंदबाजों का इरादा भारतीय पारी को जल्द समेट एलिस्टर कुक को जीत के साथ यादगार विदाई देने का होगा।
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2Mjj5cK
No comments:
Post a Comment