मुंबई: विश्व चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा कि वह 210 किलो वजन उठाकर किसी भी विश्व स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक जीत सकती है। मीराबाई ने कहा,‘‘मैंने 192 किलो से ज्यादा वजन उठाया है। मैंने विश्व चैम्पियनशिप में 194 किलो वजन उठाया। मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में 196 किलो वजन उठाया जो मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अब मुझे नियम में बदलाव के कारण बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हम पहले 48 किलो में भाग लेते थे लेकिन अब 49 किलो में भाग लेते हैं। अब मेरा लक्ष्य 210 किलो उठाना है ताकि हर तरह की स्पर्धा में पदक जीत सकूं।’’
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2R78PIa
No comments:
Post a Comment