Reality Of Sports

Saturday 27 June 2020

FA Cup: Harry Maguire Sends Manchester United Into Semi-Finals

Manchester United had to work hard for their last-four place as Harry Maguire won it late in extra time at Carrow Road.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3g66OHI

Virender Sehwag Shares Video Of Swarms Of Locusts "Right Above The House". Watch

Virender Sehwag, former India cricketer, took to social media to post a video of swarms of locusts right above his house.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VkDXr9

Amar Virdi Hopes To Follow Monty Panesar Into England Team

Amar Virdi, an uncapped 21-year-old Surrey off-break bowler, has been called into England's 30-man training camp ahead of next month's Test series against the West Indies.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2A8U5EV

एंडी रॉबर्ट्स ने की कोविड-19 के कारण इंग्लैंड दौरे से हटने पर हेटमायर की आलोचना

Hetmyer Image Source : BCCI.TV

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने कोविड​​-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण इंग्लैंड के दौरे से हटने का फैसला करने वाले बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की आलोचना की। सीनियर बल्लेबाज डेरेन ब्रावो के साथ हेटमायर ने इंग्लैंड दौरे से हटने का फैसला किया जिससे रोजर हार्पर की अगुवाई वाली चयन समिति को आखिरी मिनट में टीम में बदलाव करना पड़ा। 

रोबर्ट्स ने माइकल होल्डिंग के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘ वह बल्लेबाजी का अभिन्न अंग होते। जब तब हम उसकी बल्लेबाजी को नापसंद नहीं करते तब तक वह टीम के भविष्य का बल्लेबाज है। किसी को हेटमायर को यह बात समझानी होगी कि आप पवेलियन में बैठकर रन नहीं बना सकते।’’ 

तेज गेंदबाजी में 70 और 80 के दशक में रोबर्ट्स के जोड़ीदार रहे होल्डिंग ने भी दोनो बल्लेबाजों के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। रोबर्ट्स ने कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने पर विश्वास रखते है और उनके लिए क्षेत्ररक्षकों के बीच में खेल कर रन बनाना चुनौती की तरह होगा।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Vp4wvA

पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंकलिन रोज ने ओशाने थॉमस को दी सलाह कहा, 'लंबे करियर के लिए फिटनेस पर करना होगा काम'

oshane thomas Image Source : GETTY IMAGES

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंकलिन रोज को लगता है कि तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस का वजन थोड़ा ज्यादा है और उन्हें अपनी रफ्तार को बरकरार रखने के लिये फिटनेस पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी लंबा होगा। 

रोज ने कहा कि वह थॉमस की फिटनेस के बारे में काफी चिंतित हैं जो अगले महीने से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इस समय इंग्लैंड में है।

रोज ने ‘जमैका ग्लीनर’ से कहा, ‘‘मैं थोड़ा चिंतित हूं क्योंकि मुझे उसका वजन थोड़ा ज्यादा लगता है। मैं उससे मिला नहीं हूं लेकिन मैं जानता हूं कि उसमें काफी प्रतिभा है इसलिये ही वेस्टइंडीज की टीम उसे इंग्लैंड दौरे पर ले गयी है। लेकिन उसे कड़ी मेहनत करने और सफलता के लिये भूखा बनने की जरूरत है। ’’ 

23 साल के थॉमस ने अभी टीम के लिये टेस्ट मैच नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने 20 वनडे में 27 विकेट और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 विकेट चटकाये हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YCPTGY

PT Usha Birthday: Yuvraj Singh Leads Wishes As India's "Queen Of Track And Field" Turns 56

Former cricketer Yuvraj Singh and Union Youth Affairs and Sports Minister Kiren Rijiju extended their wishes to PT Usha who turned 56 on Saturday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NByRTn

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए खेलना चाहते हैं अमर विरदी

Amar Vridi Image Source : TWITTER

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर अमर विरदी के पास भले ही अनुभव की कमी है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम में जगह बनने में सफल रहेंगे। प्रथम श्रेणी में महज 23 मैचों के अनुभव वाले 21 साल के इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए जैक लीच, डॉम बेस, मैट पार्किंसन और मोइन अली जैसे अधिक अनुभवी स्पिनरों को पछाड़ना होगा। 

विरदी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ जाहिर है कि मैं यहां हूं इसलिए मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलूं। मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करता रहूंगा ताकि टीम में जगह बना सकूं।’’ 

विरदी ने कहा कि वह पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में इस तरह प्रभावित करने की कोशिश नहीं करता हूं। मैं अपनी चीज करना चाहता हूं और चाहता हूं कि मैं जो हूं वही रहूं। कुछ और करने की जगह मैं अपने कौशल से प्रभावित करने की कोशिश करता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निश्चित रूप से पहले टेस्ट मैच में खेलना चाहता हूं, या कम से कम टीम में जगह पक्की करना चाहता हूं। अगर मैं ऐसा नहीं करना चाहता था, तो शायद मुझे यहाँ नहीं होना चाहिए। मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मेरे लिए अगला चरण टेस्ट में जगह बनाने को लेकर है। इसके लिए मैं मेहनत जारी रखूंगा।’’ 

विरदी ने प्रथम श्रेणी के 23 मैचों में 69 विकेट लिये है। उन्होंने कहा कि वह आक्रामक क्रिकेट खेलते है और हमेशा विकेट की तलश में रहते है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि आपको आक्रामक और हमेशा विकेट चटकाने के लिए तैयार होने की जरूरत है। हो सकता है कि पिचें हमेशा आपके अनुकूल न हों, लेकिन एक स्पिनर के तौर पर बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश करते है। परिस्थितियां कैसी भी हो मेरी नजर हमेशा विकेट चटकने पर होती है।’’ 

विरदी अगर टीम में जगह बनाने में सफल होते है तो वह मोंटी पनेसर और रवि बोपारा के बाद सिख समुदाय के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Zd9xIF

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...