Reality Of Sports

Thursday 28 May 2020

Sport Steps Out Of Coronavirus Shadow

As the world slowly emerges from the coronavirus pandemic, sport is making a comeback.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3exdX2W

Premier League Return: The Issues To Resolve

Premier League clubs agreed to restart the 2019/20 season on June 17, provided that all safety requirements are in place.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZOwrrB

धोनी है क्रिकेट के डॉन, जिन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है - एस श्रीसंत

MS Dhoni is the don of cricket, impossible to catch him - S Sreesanth Image Source : GETTY

धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। कई दिग्गजों का तो यह भी कहना है कि धोनी की अब अतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल है, लेकिन श्रीसंत को अभी भी भरोसा है कि धोनी मैदान पर वापसी कर सकते हैं।. श्रीसंत ने कहा सचिन तेंदुलकर और दूसरे खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक भारत के लिए खेले हैं तो धोनी तो अभी 37 साल (सही उम्र 38 साल) के ही है।

धोनी की रिटायरमेंट की खबरों से क्रिकेट का बाजार गर्म रहता है, हाल ही में ट्विटर पर धोनी रिटायर्स का हैशटैग भी ट्रेंड हुआ था। हेल्लो ऐप को दिए एक इंटरव्यू में जब श्रीसंत से धोनी की रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'देखिए। मैं इसे बहुत ज्यादा फॉलो तो नहीं कर रहा हूं.. लेकिन जितना मैं जानता हूं, वह बहुत फिट हैं। संजू सैमसन भी हैं... लेकिन मेरे लिए वह (धोनी) डॉन है... इनको पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वह देश के लिए खेलना पसंद करते हैं। यह उनके खून में है, वह सिर्फ 37 साल (सही उम्र 38) के हैं, जबकि सचिन और दूसरे क्रिकेटर 40 साल तक खेले हैं।'

ये भी पढ़ें - श्रीसंत ने खोला राज, इस कारण वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को करना चाहते थे खत्म

श्रीसंत ने वर्ल्ड कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उनके सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को जब आउट किया था तो उन्होंने जमीन पर अपने हाथ पटके थे। श्रीसंत का जश्न मनाने का यह अंदाज कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। अब इस सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा 'इसकी प्रेरणा मुझे WWE से मिली। इसके अलावा और कुछ नहीं था। यहां तक की शोएब अख्तर भी ऐसा करते थे।'

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्वकप 2007 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने 30 गेंद पर 70 रन ठोके थे, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 18 गेंद पर 36 रन ठोके थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में 36 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी। श्रीसंत ने गिलक्रिस्ट और हेडन दोनों को आउट किया था। गिलक्रिस्ट 22 और हेडन 62 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती झटकों से उबर नही पाई और 15 रन से मैच हार गई थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gzJTWw

Daniel Ricciardo Had Discussions With Ferrari Before McLaren Switch

Daniel Ricciardo will leave Renault for McLaren from where Carlos Sainz has been signed to replace four-time world champion Sebastian Vettel at Ferrari.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XeEEUC

ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक कोविड-19 से संभावित दुष्परिणामों को लेकर आईओसी सदस्यों से बात की

Talked to IOC members about possible side effects from Olympic chief Thomas Bak Covid-19  Image Source : GETTY IMAGES

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के कारण ओलंपिक 2020 का आयोजन अगले साल होगा। नई तारीखों के अनुसार ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा। अगर अगले साल भी किसी वजह से इसका आयोजन संभव नहीं हो पाता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। इस वजह से ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक लगातार इस महामारी से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर बातचीत करते रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सदस्यों के साथ इन दुष्परिणामं को लेकर बातचीत की।

बाक ने भाषा और स्थानीय समय क्षेत्र के अनुसार तीन अलग अलग सत्रों में आईओसी के 100 सदस्यों से बात की। आईओसी ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने आज आईओसी सदस्यों के साथ कई दौर की बातचीत की जिसमें आईसीसी सत्र की तैयारियों के बारे में उनके सुझावों को सुना गया। आईओसी कार्यकारी बोर्ड दस जून 2020 को अपनी बैठक में इस सत्र की तैयारियों का खाका तैयार करेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - प्रीमियर लीग क्लबों में कोरोनावायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आये

सूत्रों ने बताया कि बाक का उद्देश्य अपने सदस्यों से इस पर राय जाननी थी कि कोरोना वायरस महामारी के दुष्परिणामों से से कैसे निबटना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईओसी अध्यक्ष पूरे विश्व भर के सदस्यों के विचारों और अनुभवों को सुनना चाहते थे। 

(With PTI Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2M4GroJ

"Davidbali": Fan Captions David Warner's Pic After Batsman Wears Baahubali Costume

David Warner took to Instagram to post a picture of himself wearing Baahubali costume.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XwJwTS

प्रीमियर लीग क्लबों में कोरोनावायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आये

Four new cases of coronavirus infection have been reported in Premier League clubs Image Source : GETTY IMAGES
लंदन। कोरोनावायरस के कहर के बीच कई देश अपने यहां फुटबॉल लीग शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन इसी बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग के तीन क्लबों में चार लोगों को कोरोना वायरस के ताजा परीक्षणों के बाद संक्रमित पाया गया है। बता दें, प्रीमियर लीग के अनुसार 1008 खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट किया गाय था। इनमें से जिन खिलाड़ियों या क्लब स्टार के मामले पॉजीटिव आए हैं उन्हों 7 दिनों के लिए अलग थलग रख दिया गया है।
 
इन चार नये मामलों के सामने आने के बाद इस महीने के शुरू से किये गये कुल 2752 परीक्षणों में से केवल 12 मामले पॉजीटिव आये हैं। पिछले सप्ताह बोर्नमाउथ का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया था।
 
 
 चिकित्सा गोपनीयता की शर्तों के कारण इस खिलाड़ी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी। प्रीमियर लीग क्लबों ने बुधवार को समूह में अभ्यास के पक्ष में मतदान किया था जो लीग को जून में शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। एएफपी पंत पंत 2805 1120 लंदन नननन


from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eslK2k

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...