Reality Of Sports

Friday 1 May 2020

Australia Dethrone India, Pakistan To Take Top Spots In ICC Test And T20I Rankings

Australia, with 116 points, went ahead of India in the Test rankings.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aTbTAb

"Happy Birthday Rosie Phabie": Yuvraj Singh's Funny Wish For Anushka Sharma Leaves Fans In Splits

Yuvraj Singh greeted Anushka Sharma with a hilarious birthday wish on Friday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/35kEUUp

आज ही के दिन हुआ था लिस्ट ए या वनडे क्रिकेट का आगाज, जानें कितने ओवर का था पहला मैच ?

Cricket match Image Source : GETTY

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज से ठीक 57 साल पहले लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट का आगाज हुआ था जिसमें बाद में भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने अपनी विशेष छाप छोड़ी। क्रिकेट से नये दर्शकों को जोड़ने की कवायद में इंग्लैंड ने इस नये प्रारूप की शुरुआत की थी जिसका पहला मैच लंकाशर और लीस्टरशर के बीच एक मई 1963 को खेला गया था। 

यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और दूसरे दिन (रिजर्व डे) इसका परिणाम निकल पाया था। यह मैच आज की तरह 50 ओवरों का नहीं बल्कि 65 ओवरों का था जिसमें लंकाशर के पीटर मार्नर शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। ब्रायन स्टैथम (28 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लंकाशर ने 101 रन से जीत दर्ज की थी। 

क्रिकेट के इस नये प्रारूप को लिस्ट ए और इसके अंतरराष्ट्रीय स्वरूप को वनडे नाम मिला। कुछ ने इसे फटाफट क्रिकेट कहा तो आलोचकों ने ‘पाजामा क्रिकेट’ कहकर इसकी आलोचना की। बाद में क्रिकेट में इससे भी छोटा प्रारूप टी20 जुड़ा। 

लिस्ट ए क्रिकेट ने इसके बाद लंबा रास्ता तय किया। इसकी बदौलत क्रिकेट में भी विश्व कप का आयोजन हो पाया जबकि कुछ क्रिकेटरों को अपना खास पराक्रम दिखाने का मौका मिला। लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट की बदौलत ही तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरा कर पाये। 

तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतकों की मदद से 18426 रन बनाये हैं। वह लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ग्राहम गूच (22211) और ग्रीम हिक (22059) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। 

तेंदुलकर ने लिस्ट ए में 21999 रन बनाये हैं जिसमें 60 शतक शामिल हैं जो कि विश्व रिकॉर्ड है। शतकों के मामले में तेंदुलकर के रिकॉर्ड को कोहली तोड़ सकते हैं जिनके नाम पर 47 शतक दर्ज हैं। कोहली ने अभी तक लिस्ट ए में 282 मैच खेलकर 13309 रन बनाये हैं। हिक ने सर्वाधिक 651 जबकि गूच ने 613 मैच खेले हैं। 

कुल 14 खिलाड़ियों ने 500 या इससे अधिक लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें तेंदुलकर (551) भी शामिल हैं। रोहित शर्मा ने वनडे में भले ही सर्वोच्च स्कोर बनाया लेकिन लिस्ट ए में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन के नाम पर है जिन्होंने 2002 में सर्रे की तरफ से ग्लोमोर्गन के खिलाफ ओवल में 268 रन बनाये थे।

रोहित का श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में बनाया गया 264 रन का स्कोर इस सूची में दूसरे स्थान पर है। लिस्ट ए में सर्वाधिक विकेट पाकिस्तान के वसीम अकरम (881) के नाम पर दर्ज हैं लेकिन एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड एक भारतीय शाहबाज नदीम के नाम पर है। 

उन्होंने 2018-19 के सत्र में झारखंड की तरफ से राजस्थान के खिलाफ दस रन देकर आठ विकेट लिये थे। नदीम ने एक अन्य भारतीय राहुल सिंघवी (15 रन देकर आठ विकेट, दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, ऊना 1997-98)) का रिकार्ड तोड़ा था। 

अनिल कुंबले (514) वैसे लिस्ट ए में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। एक अन्य पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस प्रारूप में सर्वाधिक स्टंप (141) का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक शिकार हालांकि इंग्लैंड के स्टीव रोड्स (661) के नाम दर्ज हैं। 

लिस्ट ए में अभी तक कोई टीम 500 रन नहीं बना पायी है। सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड सर्रे के नाम पर है जिसने 2007 में ग्लूस्टरशर के खिलाफ ओवल में 496 रन बनाये थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YmPOHO

COVID-19 के कारण बंद पड़े क्रिकेट के बीच ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, भारत को लगा बड़ा झटका

COVID-19 के कारण बंद पड़े क्रिकेट के बीच ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, भारत को लगा बड़ा झटका Image Source : GETTY IMAGES

आईसीसी द्वारा 1 मई को जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है। टेस्ट रैंकिंग में भारत से नंबर 1 का ताज छिन गया है और ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया अक्टूबर 2016 से टेस्ट में नंबर 1 थी, लेकिन अब वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। भारत को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने का खामियाजा रैंकिंग में भुगतना पड़ा है।

टेस्ट रैंकिंग में अब ऑस्ट्रेलिया 116 अंको के साथ नंबर पर पहुंच गई है जबकि न्यूजीलैंड ने 115 अंको के साथ दूसरा स्थान पक्का कर लिया है। तीसरे नंबर खिसकने वाली भारतीय टीम के अब 114 अंक हैं। साल 2003 में टेस्ट रैंकिंग के लांच के बाद ये पहली बार है जब टॉप 3 टीमों के बीच इतना कम अंतर है।

वनडे रैंकिंग की बात करें तो विश्व विजेता इंग्लैंड (127) पहले पायदान पर है जबकि भारत (119) दूसरे स्थान पर बना हुआ है। 116 अंको के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबिज है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: चौथे और 5वें नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया T20I रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गया है। साल 2011 में T20I रैंकिंग शुरू होने के बाद ये पहली बार है जब कंगारू टीम टॉप पर पहुंची है। वहीं, जनवरी 2018 से टॉप पर काबिज पाकिस्तान टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, भारत को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर आ गया है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aOaZox

केवल ये IPL विजेता कप्तान बिना किसी स्टार खिलाड़ी के टीम को बना सकता है चैंपियन : यूसुफ पठान

केवल ये IPL विजेता कप्तान बिना किसी स्टार खिलाड़ी के टीम को बना सकता है चैंपियन : यूसुफ पठान Image Source : GETTY IMAGES

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से जुड़े पलों को फैंस के साथ साझा किया है। आईपीएल के पहले तीन सीज़न यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा थे। साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स शेन वॉर्न की कप्तानी मे  चैंपियन बनी थी।

पहले सीजन को याद करते हुए यूसुफ पठान ने कहा कि केवल शेन वार्न ही हैं जो बिनी किसी स्टार खिलाड़ी के टीम को आईपीएल खिताब जिता सकते हैं। यूसुफ पठान ने क्रिकट्रेकर के साथ इंस्टाग्राम लाइवमें कहा, "मैं शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल में तीन साल तक खेला। उनके साथ कई यादें जुड़ी हैं। वह हमें गाइड करते थे कि कैसे खेल से पहले बल्लेबाजों को अच्छी तरह से आउट किया जाए और हम उन्हें मैदान पर लागू करते थे और बल्लेबाज उसी तरह से आउट होते थे।"

यह भी पढ़ें- रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर

यूसुफ ने आईपीएल के पहले सीजन में 435 रन बनाए और 8 विकेट झटके। पहले सीजन में सफलता हासिल करने के बाद वह आईपीएल में एक बड़ा नाम बन गए थे। पठान ने कहा, "दुर्भाग्य से, मैं उनकी कप्तानी में तीन साल से ज्यादा नहीं खेल सका। किसी भी बड़े खिलाड़ियों के बिना वह हमारी टीम को फाइनल तक लेकर गए और खिताब जीता। उस समय राजस्थान रॉयल्स में कई घरेलू खिलाड़ी थे और बेहद कम अंतरराष्ट्रीय सितारे थे। उनके जैसे कप्तान कुछ ही संसाधनों के साथ खिताब जीत सकते हैं।"

राजस्थान में तीन सीजन बिताने के बाद पठान कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए। केकेआर में भी यूसुफ का सफर शानदार रहा और गौतम गंभीर के नेतृत्व में दो आईपीएल खिताब जीते। बाद में वह सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए। हालांकि पिछले साल आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम नें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2SoIyHw

Watch: Pat Cummins' Hilarious Reaction To David Warner's TikTok Videos

Pat Cummins was in splits when asked about David Warner's antics on TikTok.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3feu9rp

Thursday 30 April 2020

PCB के पूर्व अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा- उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे

PCB के पूर्व अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा- उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में क्रिकेटर उमर अकमल पर 3 साल का प्रतिंबध लगाया गया है। उमर पर ये प्रतिबंध भ्रष्ट संपर्कों की सूचना नहीं देने के लिए लगाया गया है। उमर को पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन से पहले सटोरियों ने संपर्क किया था जिसकी सूचना पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बोर्ड को नहीं दी थी। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामलें में उमर को राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि पीसीबी उमर की ज्यादातर प्रतिबंध को निलंबित कर सकता है।

इस बीच उमर अकमल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़ा खुलासा किया है। नजम सेठी का कहना है कि उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। सेठी ने बताया कि उमर को मिर्गी की समस्या है और उसने इसका इलाज कराने से भी मना कर दिया था। सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह बोर्ड के अध्यक्ष बने तो उन्होंने जिस पहली समस्या का सामना किया वह उमर से जुड़ी थी।

 

सेठी ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हमारे पास चिकित्सा रिपोर्ट थी जिसमें पुष्टि की गयी थी उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और हमने उसे वेस्टइंडीज से वापस बुला दिया। जब मैं उससे मिला तो मैंने उससे कहा कि यह गंभीर समस्या है और उसे विश्राम लेकर उचित उपचार कराने की जरूरत है। लेकिन वह यह मानने के लिये तैयार ही नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी हो मैंने उसे दो महीने तक खेलने से रोक दिया लेकिन बाद में हमने चिकित्सा रिपोर्ट चयनकर्ताओं के पास भेज दी और उन पर फैसला छोड़ दिया क्योंकि मुझे उनके काम में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं था। ’’ मिर्गी केंद्रीय तंत्रिता तंत्र (न्यूरोलॉजिकल) से जुड़ी बीमारी है जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियां असामान्य हो जाती है। सेठी ने इसके साथ ही कहा कि उमर बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर है लेकिन वह खुद को टीम से बड़ा समझता है। उन्होंने कहा, ‘‘उसे अनुशासन में रहना पसंद नहीं है। वह टीम के लिये नहीं खुद के लिये खेता है। वह अनुशासन की परवाह नहीं करता।’’

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2z0tysm

SRH ने जीत के साथ तोड़ा टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड, हेड-अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स में करते हुए इस मुक...