Reality Of Sports

Monday 27 April 2020

West Ham, Brighton Players Return To Training Grounds

A West Ham spokesman said players in apartments or without safe access to green spaces were permitted access to training pitches.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2yLb53d

क्या घरेलू क्रिकेट के लिए बीसीसीआई के पस है ठोस वैकल्पिक योजना? सबा करीम ने दिया जवाब

Does BCCI have a solid alternative plan for domestic cricket? Saba Karim replied Image Source : BCCI

कोरोनावायरस की वजह से इस समय पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। इस महामारी की वजह से स्थगित हुए क्रिकेट के टूर्नामेंट को आईसीसी ने तो बाद में करवाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारत के घरेलू सत्र पर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगस्त से शुरू होने वाले 2020-21 के घरेलू सत्र के लिये कोई ठोस वैकल्पिक योजना तैयार नहीं की है लेकिन बोर्ड के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा कि कोविड-19 महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद अधिक से अधिक मैचों का आयोजन करना उनकी प्राथमिकता होगी। 

करीम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस तरह की कोई वैकल्पिक योजना नहीं है। अगस्त आने में अभी समय है। हम महीने दर महीने आकलन कर रहे हैं।’’ 

पिछला सत्र (2019-20) दलीप ट्रॉफी के साथ अगस्त में शुरू हुआ और पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के साथ उसका समापन हुआ था। सत्र का आखिरी टूर्नामेंट हालांकि ईरानी कप था जो रणजी फाइनल के चार दिन बाद शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें - संन्यास के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर को आईसीसी ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है और इसका आयोजन सितंबर में होने की संभावना है। तब घरेलू सत्र भी चल रहा होता है। अभी तक आईपीएल के दौरान भारत में किसी तरह की अन्य क्रिकेट गतिविधियां नहीं चलती हैं। 

आईपीएल और घरेलू सत्र की तिथियों में संभावित टकराव के बारे में पूछे जाने पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अभी इस पर बात करना मुश्किल है। यह इस पर निर्भर करता है कि हम इस स्थिति से कितनी जल्दी पार पाते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अभी सुरक्षित रहना अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती जाएगी। इसलिए हम सकारात्मक हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - अक्टूबर में टी-20 विश्व कप होना लग रहा है मुश्किल : बीसीसीआई अधिकारी

करीम ने कहा,‘‘हम परिस्थितियों के हिसाब से अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। जहां भी मौका मिलेगा हम अधिक से अधिक मैचों के आयोजन की कोशिश करेंगे।’’ 

पिछले साल बीसीसीआई ने पुरुष और महिला वर्ग में आयु वर्ग से सीनियर स्तर तक के कुल 2035 मैचों का आयोजन किया। इनमें से 470 मैच पुरुष सीनियर वर्ग के थे। घरेलू क्रिकेट में 2018 में नयी टीमें जोड़ी गयी थी और इसलिए मैचों की संख्या भी बढ़ गयी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W142Lz

Saba Karim Says "No Concrete Back-Up Plans" For 2020-21 Domestic Season Amid Coronavirus Scare

Saba Karim says the priority will be to organise as many games as possible amid the challenge posed by the COVID-19 pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2y23gpH

Formula One Boss Targets Season Start In Austria

F1 boss Chase Carey said that the first race is expected to take place in Austria on 3-5 July.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zA75Tt

David Warner, Wife Candice "Switch" Roles In Hilarious TikTok Video. Watch

David Warner and wife Candice have taken his debut in TikTok quite seriously and have been putting up a flurry of videos.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cUbm2z

संन्यास के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर को आईसीसी ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

Sana Mir  Image Source : GETTY IMAGES

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट से संन्यास लेने वाली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सना ने शनिवार को ही क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इस फैसले के साथ ही उनके 15 वर्ष के करियर पर भी विराम लग गया। सना ने 2009 से 2017 तक पाकिस्तान के लिए 137 मैचों में कप्तानी की।

सना वनडे में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं। वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली अपनी देश की पहली महिला क्रिकेटर हैं। सना ने अक्टूबर 2018 में गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल किया था।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, " सना मीर सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में पाकिस्तान का चेहरा रहीं। वह दुनिया की उन महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने मैच के दौरान मैदान पर बेहतरीन निरंतरता दिखाई। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शानदार लीडर रहीं। वह अपने देश में और इससे बाहर क्रिकेट की महान एंबेसडर हैं। "

सना ने भी आईसीसी का आभार जताया और कहा, " ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मैं क्रिकेट का हिस्सा रही। आईसीसी ने हमें लगातार सपोर्ट किया। जिसके बाद हमारे बड़े सपने साकार हुए। मैं सीईओ मनु और आईसीसी में उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हमेशा सपोर्ट किया।"

34 साल की सना ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 106 टी 20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने क्रमश: 1630 और 802 रन बनाए। उन्होंने साथ ही क्रमश: 151 और 89 विकेट भी चटकाए।

सना ने दिसंबर 2005 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में और मई 2009 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी 20 क्रिकट में डेब्यू किया था।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YaJR0C

अक्टूबर में टी-20 विश्व कप होना लग रहा है मुश्किल : बीसीसीआई अधिकारी

BCCI Image Source : BCCI

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बीते गुरुवार को मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी लेकिन इस बैठक में इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया जा सका। बीसीसीआई का मानना है कि कोरोनावायरस और इसके प्रभाव के कारण अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्व कप का होना संभव नहीं लग रहा है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इसे लेकर कई बातों पर ध्यान दिया जाएगा लेकिन वो तब संभव हो सकेगा जब हालात सामान्य हो जाएंगे।

अधिकारी ने बताया, "ईमानदारी से कहूं तो अक्टूबर में टी-20 विश्व कप होना मुश्किल लग रहा है, इस समय इतने लोगों को इकट्ठा करने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। जरा सोच के देखिए। इस समय आप नहीं जानते कि विदेशों का सफर करना कब सुरक्षित होगा। कोई कह रहा है जून में, कोई कह रहा है इससे ज्यादा। एक बार यातायात खुल जाए तब इसके बाद इसके प्रभाव को लेकर समीक्षा की जाएगी।"

अधिकारी ने इसके बाद वहां पहुंचने वाले लोगों का मुद्दा उठाया और कहा कि क्या आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूरी प्रक्रिया में शामिल लोगों की जिंदगी की गारंटी लेंगे।

उन्होंने कहा, "सवाल यह है कि क्या सीए और आईसीसी इतने बड़े टूर्नामेंट में शामिल होने वाले लोगों की जिम्मेदारी लेगी। इसके बाद सरकार पर बात आ जाती है। क्या ऑस्ट्रेलियाई सरकार यह जोखिम ले सकती है? अगर ऐसा है तो मंजूरी की टाइमलाइन क्या होगी। क्या वो समय अन्य बोर्ड के लिए मुफीद होगा? क्या अन्य देश की सरकारें अपनी टीमों के जाने की मंजूरी देंगी?"

इसके बाद अधिकारी ने सबसे अहम मुद्दा उठाया जो था प्रशंसकों की सुरक्षा का।

उन्होंने कहा, "जिस तरह की स्थिति से हर कोई गुजर रहा है, ऐसे में क्या प्रशंसक स्टेडियम में आना चाहेंग? क्या सोशल डिस्टेनसिंग के नियम को पालन करने के लिए 10 सीट में से एक सीट का टिकट बेचा जाएगा?"

आईसीसी की बैठक के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा था, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी और स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर करीबी तौर पर काम कर रहा है ताकि आपस में इतनी समझ पैदा कर सकें कि टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए क्या चाहिए होगा।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/356shw6

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...