Reality Of Sports

Saturday 28 March 2020

Coronavirus: Cheteshwar Pujara Spends "Quality Time" At Home With Family Amid COVID-19 Pandemic

The BCCI took to twitter to reveal how India batsman Cheteshwar Pujara is spending time at home amid the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/39sSyVK

पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने की काउंटी चैंपियनशिप को रद्द करने की मांग

Alastair cook Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने आगमी काउंटी चैंपियनशिप को पूरी तरह से रद्द करने की सलाह दी है। कुक का मानना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कराण इस सीजन में काउंटी के सभी मैच नहीं खेले जा सकते हैं तो इसे रद्द कर देना चाहिए।

काउंटी के इस सीजन की शुरुआत 12 अप्रैल से होना था जबकि महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कम से कम 28 मई तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट को स्थगित कर दिया है। ऐसे में इस सीजन में काउंटी के मुकाबले 28 मई के बाद से ही खेले जा सकते हैं।

कुक ने कहा, ''अगर हमें किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना है तो उम्मीद करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है।''

उन्होंने कहा, ''किसी भी तरह के टूर्नामेंट को छोटा करने के बाद उसकी अहमियत पर असर पड़ता है। ऐसे में उसे स्थगित कर दिए जाने का फैसला सही साबित हो सकता है।''

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम बिना कोई मैच खेले ही अपने देश वापस लौट गई थी। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी बोर्ड ने वापस बुला लिया था।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3apOF5i

बार्सिलोना ने कोविड-19 से लड़ने के लिये 30,000 मास्क दान किए

Barcelona donated 30,000 masks to fight Covid-19 Image Source : GETTY IMAGES

बार्सिलोना। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिये कातालूनियाई सरकार को 30,000 मास्क पहुंचाये हैं। मास्क चीन में बनाये गये थे और क्लब के स्थानीय साझीदार बीमा कंपनी ताईपिंग ने इन्हें दान में दिया है। 

बार्सिलोना ने कहा कि इन मास्क को नर्सिंग होम में वितरित किया जायेगा। क्लब ने गुरूवार को कोविड-19 संकट के कारण अपने खिलाड़ियों का वेतन घटा दिया था।

इससे पहले बार्सिलोना के लियोनेल मेस्सी और मैनचेस्टर सिटी मैनेजर पेप गार्डियोला ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए एक मिलियन यूरो (1.08 मिलियन डॉलर) दान किए हैं।

मार्का में एक रिपोर्ट के अनुसार बार्सिलोना में अस्पताल क्लिनिक और अपने देश में एक अन्य चिकित्सा केंद्र के बीच विभाजित किया जाएगा। बता दें, मेस्सी अर्जेनटीना के लिए इंटरनेशनल लेवल पर फुटबॉल खेलते हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39oqfIg

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में BCCI ने दिए 51 करोड़, लेकिन पहले होना पड़ा ट्रोल

BCCI Image Source : PTI

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे विश्व में तबाही मची हुई है। हर दिन इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस वजह से पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया। हालांकि इस लॉकडाउन का असर सबसे अधिक गरीब और मजदूर लोगों पर पड़ा है और वे अब पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।

कोरोना वायरस और पलायन से निपटने में सरकार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस मुश्किल हालात में अब खेल जगत की कई जानी मानी हस्तियां मदद के लिए आगे रहे हैं।

हाल ही में दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने मदद से लिए अपना खजाना खोल दिया। बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए देने का एलान किया।

हालांकि इसके बावजूद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और उसके अधिकारियों को बुरा भला कहा गया। शनिवार रात 9 बजे के करीब बीसीसीआई के सचिव जय ने ट्वीट कर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सरकार को 51 करोड़ रुपए देने की बात कही थी लेकिन उससे पहले ही ट्विटर पर #ShameOnBCCI पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा था।

दरअसल सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई के द्वार देर मदद के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे जिसके बाद ट्विटर पर बीसीसीआई को लोगों ने काफी बुरा भला कहना शुरु कर दिया। ट्रोल होने के कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने मदद का एलान किया। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3asWI1p

Olympic Games Delay A Blow For Coronavirus-Hit Tokyo Hotels

Many hotel operators have seen bookings decimated by the coronavirus and had been clinging to the hope that the Olympic Games would help them claw back the losses.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2WSFOW6

यही हमारा गेल है और यही हमारा लारा - आंद्रे रसेल को लेकर बोले ड्वेन ब्रावो

‘He is now our Chris Gayle, he is our Brian Lara’: Dwayne Bravo on West Indies superstar Andre Russell Image Source : GETTY IMAGES

टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कोहराम मचा रखा है। मैदान कोई भी हो, पिच कैसी भी हो और गेंदबाज जो भी हो, इस खिलाड़ी को कोई फरक नहीं पड़ता। रसेल बस मैदान पर छक्के लगाने के इरादे से उतरते हैं। इस साल अक्टूबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए यह खिलाड़ी तुरूप का इक्का है।

आंद्रे रसेल के बारे में बात करते हुए उनकी टीम के साथ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कहा कि यहीं हामारा गेल है और यही हमारा लारा भी है। ब्रावो ने एक एफएम चैनल से बातचीत के दौरान कहा "वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है, यह वैसा ही है जब क्रिस गेल अपने पीक पर थे और मैं उनके लिए ये कहता था। हमें उसका प्रतिनिधित्व करते हुए खुशी हो रही है, हमें अंतरराष्ट्रीय मैच में उसके (क्रिस गेल) खिलाफ गेंदबाजी नहीं करनी होती। यही अंद्रे रसेल के साथ भी है। टी20 फॉर्मेट में रसेल अब हमारा क्रिस गेल है और यही हमारे ब्रायन लारा भी है।"

उन्होंने आगे कहा "पिछले काफी समय से टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज हारने के बाद हमारी टी20 टीम ने बात की और प्रतिज्ञा ली की हम फिर से सीरीज जीतना शुरु करेंगे। हमने कहा कि हम टी20 फॉर्मेट में सबसे प्रभावशाली टीम बनाकर वापस आएंगे।"

अंत में उन्होंने कहा "हमने दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार किया है और जब हम साथ होते हैं एक टीम में तो हमें अपने अधिकार पर मुहर लगानी होगी, और वेस्टइंडीज क्रिकेट का सम्मान करने के लिए क्रिकेट की दुनिया को फिर से पाना होगा और खासकर जब हमारी टी20 टीम हो।"

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/33UoYaP

On This Day: सहवाग के तिहरे शतक के बाद जब बेहद नाराज गए थे सचिन

India vs Pakistan, Multan Test match 2004 Day-2 Image Source : GETTY

भारतीय क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग को हमेशा एक आक्रमक ओपनर बल्लेबाज के रूप में याद रखा जाएगा। सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण ही उन्हें आज भी कई नामों से पुकारा जाता है जिसमें से एक बहुत ही मशहूर है, 'मुल्तान का सुल्तान'। यह नाम उन्हें आज से 16 साल पहले 2004 में मिली थी जब सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।

आज ही के दिन 29 मार्च को सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इसके बाद से वे क्रिकेट की दुनिया में मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर हो गए।

इस पारी के साथ ही सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही झटके में सुनील गावस्कर (236) , सचिन तेंदुलकर (241) और वीवीएस लक्ष्मण (281) के जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

हालांकि सहवाग उस समय टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के सार्वधिक निजी स्कोर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए जो कि 380 रनों का था। इस मुकाबले में सहवाग ने 375 गेंदों में 309 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान सहवाग ने 531 मिनट तक क्रिज पर समय बिताया था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 39 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

मुल्तान टेस्ट में सहवाग के रूप में भारत को तिसरा झटका लगा था। इस समय तक भारतीय टीम ने अपने स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट खोकर 509 रन जोड़ चुकी थी।

हालांकि सहवाग के तिहरे शतक के अलावा इस दिन को राहुल द्रविड़ के एक विवादित फैसले के लिए भी याद किया जाता है।

दरअसल इस मैच में सहवाग के तिहरे शतक के बाद भारतीय बेहद ही मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी और टीम के कप्तान द्रविड़ ने अपनी पहली पारी को पांच विकेट पर 675 रन बनाकर घोषित करने का फैसला किया लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इससे बेहद नाराज हो गए।

द्रविड़ ने पारी को उस समय घोषित किया जब सचिन 194 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और अपने दोहरे शतक से महज 6 रन दूर थे लेकिन कप्तान द्रविड़ ने पारी घोषित कर दिया और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

माना जाता है कि द्रविड़ के इस फैसले से सचिन बेहद नाराज हुए थे और दोनों के बीच मनमुटाव की भी खबरें सामने आई थी। हालांकि दोनों के बीच का मतभेद खुलकर कभी सामने नहीं आया।

सहवाग और सचिन की शानदार बल्लेबाजी के दमपर भारत ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 52 रन से हराया था।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QPsBcA

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...