Reality Of Sports

Tuesday 25 February 2020

पृथ्वी में तकनीकी खामियां लेकिन कप्तान कोहली इंतजार करने के पक्ष में

पृथ्वी में तकनीकी खामियां लेकिन कप्तान कोहली इंतजार करने के पक्ष में Image Source : AP

क्राइस्टचर्च। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने पृथ्वी साव की कमजोरियों को उजागर कर दिया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली उनकी तकनीक में किसी भी तरह के सुधार करने के प्रयास से पहले ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपनाने के लिये तैयार हैं क्योंकि उन्हें इस युवा सलामी बल्लेबाज के आउट होने में एक जैसा तरीका नजर नहीं आया।

यह 20 वर्षीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 16 और 14 रन ही बना पाया और विशेषज्ञों को उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां नजर आयीं। भारत ने यह मैच दस विकेट से गंवाया था। कोहली ने पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद साव के आउट होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उसके आठ या दस बार इसी तरह से आउट होने के बाद हम बैठकर इस पर विश्लेषण कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह ऐसे खिलाड़ी के साथ न्याय होगा जो पहली बार विदेशी सरजमीं पर खेल रहा है और घरेलू धरती पर खेलने की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह के गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस स्तर पर हमें इस बारे में चर्चा करने की जरूरत है कि क्या गलत हुआ क्योंकि मुझे कुछ भी गलत नजर नहीं आया। वह केवल चीजों पर सही तरह से अमल नहीं कर पाया था।’’ भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में साव की बैकलिफ्ट सबसे बड़ी है और जब भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शार्ट पिच गेंदें कीं, तब उन्हें परेशानी हुई। स्कॉट कुगलीन ने हैमिल्टन में अभ्यास मैच की पहली पारी में यही रणनीति अपनायी जबकि वेलिंगटन टेस्ट की दूसरी पारी में बोल्ट ने इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया।

कोहली ने अपने जूनियर साथी के बारे में कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर मेरा मानना है कि जब तक आप एक ही गलती सात या आठ बार नहीं दोहराते तब आपको इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/394aHd6

जॉय रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

जॉय रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल Image Source : GETTY IMAGES

सिडनी। तेज गेंदबाज जॉय रिचर्डसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

रिचर्डसन पिछले साल विश्व कप से पहले चोटिल हो गये थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को समाप्त हुई टी20 श्रृंखला के लिये टीम में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला 13 मार्च से सिडनी में शुरू होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया की टीम : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डी'आर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2uvIGfz

प्रज्ञान ओझा ने धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कैप्टन कूल को बताया गेंदबाजों का कप्तान

प्रज्ञान ओझा ने धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कैप्टन कूल को बताया गेंदबाजों का कप्तान Image Source : GETTY IMAGES

भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज "गेंदबाज का कप्तान" थे। बता दें कि 2008 और 2013 के बीच 24 टेस्ट और 18 एकदिवसीय मैच खेलने वाले ओझा ने अपना अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट धोनी की कप्तानी में खेला था।

प्रज्ञान ओझा ने कहा, "वह (धोनी) एक गेंदबाज के कप्तान थे। मेरा मानना है कि एक गेंदबाज के पास एक कप्तान होना चाहिए जो उसे समझता हो। एक गेंदबाज धोनी की बहुत तारीफ करता है क्योंकि वह  वे मैदान में फील्ड बिछाने में आपकी मदद करते हैं। जब आप हाई इंटेसिटी वाले मैच खेलते हैं तो यह महत्वपूर्ण होता है।"

गौरतलब है कि ओझा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2018 में बिहार के लिए खेला था। भारत के लिए आखिरी बार 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते नजर आए थे। ये सचिन तेंदुलकर का विदाई टेस्ट भी था जिसमें ओझा ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।

इस बीच, धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है। वह 2019 के आईसीसी विश्व कप में भारत की सेमीफाइनल हार के बाद से मैदान से दूर हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vkEZKb

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बकिंघम पैलेस में दिया गया शाही सम्मान

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बकिंघम पैलेस में दिया गया शाही सम्मान Image Source : GETTY IMAGES

पिछले साल इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाल इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बकिंघम पैलेस में शाही सम्मान दिया गया। स्टोक्स के अलावा जोस बटलर, इयोन मोर्गन, कोच ट्रेवर बेलिस और जो रूट को भी सम्मानित किया गया। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉर्गन को CBE नियुक्त किया जाना है और रूट को MBE बनाया जाना है, जबकि बेलिस को OBE बनाया जाएगा। उन्होंने ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम हाथों ये पुरस्कार प्राप्त किए।

स्टोक्स को क्रिकेट में शानदार सेवाओं के लिए मोस्ट एक्सीलैंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (OBE) के ऑफिसर का सम्मान दिया गया। वहीं,  बटलर को मोस्ट एक्सीलैंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (MBE) का सदस्य बनाया गया।

गौरतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने साल 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में  84 रनों की पारी खेलते हुए मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया। यही नही, स्टोक्स ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 135 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी। दूसरी तरफ विश्व कप फाइनल में बटलर की एक थ्रो ने मैच पूरी तरह इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया था।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3c3e9Xz

ISL-6: चांग्ते के गोल से चेन्नइयन ने नार्थईस्ट युनाइटेड को बराबरी पर रोका

ISL-6: चांग्ते के गोल से चेन्नइयन ने नार्थईस्ट युनाइटेड को बराबरी पर रोका Image Source : CHENNAIYIN FC

गुवाहाटी| सब्सीट्यूट लालियानजुआला चांग्ते ने इंजुरी टाइम में एक बेहतरीन गोल दागते हुए मंगलवार को यहां के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अंतिम लीग मुकाबले में हाईलैंडर्स नाम से मशहूर मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। मेजबान टीम के लिए मैच के हीरो रहे मार्टिन चावेस ने 71वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी थी, जो इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट तक कायम रहा।

हाईलैंडर्स को इस सीजन की तीसरी जीत मिलना लगभग तय लग रहा था लेकिन 82वें मिनट में मैदान पर आए चांग्ते ने इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट में गोल करते हुए उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

दोनों ही टीमों का यह 18वां मैच था। चेन्नइयन एफसी पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। 18 मैचों से उसने आठ जीत, पांच हार और पांच ड्रा से 29 अंक जुटाए हैं। हाईलैंडर्स का यह इस सीजन का आठवां ड्रा है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम 14 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए लीग से विदा हुई।

मेजबान नॉर्थईस्ट ने पहले मिनट में एक जोरदार आक्रमण किया। मिलान सिंह ने मार्टिन चावेस के पास पर बॉल को नेट में पहुंचाने की कोशिश, लेकिन चेन्नइयन के करणजीत सिंह ने आसानी से इसे रोक लिया।

मेजबान टीम के हमलों के बाद चेन्नइयन ने 17वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया। टोंडोंबा सिंह ने एक लंबा पास दिया और अफगानिस्तानी खिलाड़ी मसीह साइघानी ने नॉर्थईस्ट की डिफेंस में सेंध लगाते हुए बॉल को नेट में डालकर चेन्नइयन को 1-0 की बढ़त दिला दी। साइघानी इसके साथ ही आईएसएल में गोल करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

मैच के 41वें मिनट में मेहमान टीम के टोंडोंबा को रेड कार्ड दिखा दिया गया। टोंडोंबा को रेड कार्ड मिलने के बाद नॉर्थईस्ट को पेनाल्टी मिल गई। इसके बाद काफी देर से मौके की तलाश में लगे मार्टिन चावेस ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके नॉर्थईस्ट को हाफ टाइम से पहले ही मुकाबले में 1-1 की बराबरी दिला दी।

टोंडोंबा को रेड कार्ड मिलने के बाद चेन्नइयन को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल को आगे जारी रखा पड़ा। इसके बाद दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी के साथ दूसरे हाफ में पहुंची।

दूसरा हाफ में 61वें मिनट में मेजबान टीम के स्ट्राइकर चावेस गेंद लेकर बाक्स में घुसे और बाइलाइन तक पहुंचे लेकिन दीपक टांगरी ने स्लाइड कर गेंद को क्लीयर करने के प्रयास में चावेस को गिरा दिया। चावेस ने पेनाल्टी की अपील की लेकिन रेफरी ने नकार दिया।

तमाम नाकामियों के बावजूद मेजबान टीम बढ़त हासिल करने के प्रयास में लगी रही और इसी क्रम में उसे 71वें मिनट में सफलता मिल ही गई। चावेस ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

86वें मिनट में नाईथईस्ट युनाइटेड एफसी ने एक और अच्छा हमला किया लेकिन मिलन सिंह और चावेस का यह प्रयास नाकाम चला गया। ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज कर लेगी लेकिन स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए चांग्ते ने अंतिम मिनट में रन-आफ-प्ले के खिलाफ जाकर गोल कर उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vfbSru

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में होगा 'डीआरएस' का इस्तेमाल

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में होगा 'डीआरएस' का इस्तेमाल Image Source : @BCCIDOMESTIC/TWITTER

राजकोट। रणजी ट्रॉफी में शनिवार से शुरू होने वाले सौराष्ट्र और गुजरात तथा बंगाल और कर्नाटक के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में अंपायर समीक्षा प्रणाली (डीआएस) का इस्तेमाल किया जाएगा। मैचों के दौरान प्रत्येक टीमों को प्रत्येक पारी में चार बार डीआरएस का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। हालांकि हॉक-आई और अल्ट्रा ऐज, जोकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस्तेमाल की जाती है, वे इसमें उपलब्ध नहीं होंगे।

महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "रणजी ट्रॉफी में पहली बार अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लागू किया जाएगा। रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में डीआरएस प्रणाली अपनाई जाएगी।"

पिछले साल तक बीसीसीआई का कामकाज देख रही सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने ही रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में डीआरएस इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। हालांकि क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था क्योंकि इन मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण नहीं हुआ था।

करीम ने पिछले सप्ताह ही आईएएनएस से कहा था, "हमने कहा था कि हम डीआरएस को इस्तेमाल करने की संभावनाओं पर काम कर रहे हैं जो हमने किया। हम सभी टीमों में समानता लाना चाहते हैं। इसलिए हम इसे सेमीफाइनल से उपयोग में लाना चाहते हैं। क्वार्टर फाइनल में सभी मैच टेलीविजन पर दिखाए नहीं जाएंगे। इसलिए हम डीआरएस ला नहीं सकते थे।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2HUukZj

लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में बरकरार

लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में बरकरार Image Source : GETTY IMAGES

कोलकाता| अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए मंगलवार को घोषित पांच सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को बरकरार रखा है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "दिविज शरण टीम के रिजर्व खिलाड़ी होंगे। वह टीम में बने रहेंगे।" इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को होगी। भारतीय टीम को क्रोएशिया के साथ छह और सात मार्च को क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने हैं। 24 देशों के क्वालीफायर्स ग्रुप में क्रोएशिया टॉप सीड टीम है। 

क्वालीफायर्स ग्रुप की 12 विजेता टीमें इस साल के आखिर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि हारने वाली टीमों को विश्व ग्रुप एक में रखा जाएगा। मुकाबले में सुमित नागल, प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन टीम में एकल खिलाड़ी हैं जबकि पेस और रोहन बोपन्ना युगल खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3ciQySS

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...