Reality Of Sports

Saturday, 13 June 2020

Koffee With Karan Controversy : बैन के बाद कुछ ऐसी बदली केएल राहुल की सोच, अब बताई पूरी कहानी

KL Rahul Koffee With Karan Controversy Batting Performance Team india Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का मानना है कि पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद उन्हें जब निलंबन झेलना पड़ा तो इससे उनकी खेल के प्रति सोच पूरी तरह से बदल गयी जिसका परिणाम यह रहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने लगे। राहुल और हार्दिक पंड्या को ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में की गयी टिप्पणियों के कारण कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासकों की समिति ने उन्हें निलंबित कर दिया और उन्हें पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही वापस स्वदेश बुला दिया गया था। 

राहुल ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘मैंने 2019 के बाद अलग तरह से सोचना शुरू किया और मेरे अच्छे प्रदर्शन का काफी श्रेय इसी को जाता है। उस निलंबन और जो कुछ हुआ तो तब मैं स्वार्थी होना चाहता था और खुद के लिये खेलना चाहता था लेकिन मैं नाकाम रहा। इसलिए मैंने खुद से कहा कि मुझे वह सब करना चाहिए जो टीम मुझसे चाहती है।’’ 

इसके बाद राहुल का भाग्य चमक गया और उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में न सिर्फ ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला बल्कि वनडे में पांच पारियों में 75.75 की औसत और 144.77 की औसत से 303 रन भी बनाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी का आगाज करते हुए उन्होंने 56.00 की औसत और 144. 51 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाये। राहुल ने कहा कि निलंबन के बाद उन्हें अहसास हुआ कि क्रिकेटर का करियर कितना छोटा होता है और ऐसे में उन्होंने अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगानी शुरू की। 

ये भी पढ़ें - सरफराज अहमद ने कहा, 'मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट पास है सबसे मजबूत कोचिंग स्टाफ'

उन्होंने कहा,‘‘हम सभी जानते हैं कि हमारा करियर बहुत लंबा नहीं होता है और 2019 के बाद मुझे अहसास हुआ कि मेर पास अभी 12 या 11 साल बचे हुए हैं और मुझे अपना सारा समय और ऊर्जा एक अच्छा खिलाड़ी और ‘टीम मैन’ बनने पर लगानी चाहिए।’’ 

राहुल ने कहा,‘‘सोच में बदलाव में से वास्तव में मदद मिली और जब मैंने टीम के लिये अच्छा करने, एक चैंपियन टीम का हिस्सा बनने और मैच में अपने खेल से बदलाव लाने के बारे में सोचना शुरू किया तो इससे काफी दबाव भी हट गया।’’ 

ये भी पढ़ें - अगर धोनी करते नंबर तीन पर बल्लेबाजी तो तोड़ सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड - गौतम गंभीर

राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा का उन्हें काफी सहयोग मिला और वह भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रोहित की बातों से हैरान था (कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सलामी बल्लेबाज के लिये के एल राहुल पहली पसंद है और इसके बाद उनमें या शिखर धवन में से किसी का चयन करना चाहिए)। मैं उनकी बल्लेबाजी का बड़ा प्रशंसक रहा है और मैं पिछले कुछ वर्षों से उनके साथ खेल रहा हूं।" 

राहुल ने कहा, ‘‘वह टीम में ऐसा शख्स है जिसने मुझे यह अहसास दिलाया है कि उन्हें मुझ पर बहुत अधिक भरोसा है। मैंने देखा कि कई अवसरों पर उन्होंने मेरा पक्ष लिया और मेरे साथ खड़े रहे। इससे आपका काफी मनोबल बढ़ता है।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3e58D7i

इंग्लिश प्रीमियर लीग से पहले नार्विच का खिलाड़ी हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित

EPL Image Source : GETTY

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के शुरू होने से पहले नार्विच के एक खिलाड़ी को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह खिलाड़ी टोटेनहैम के खिलाफ खेले गये अभ्यास मैच में टीम में शामिल था। 

इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। वह उन दो व्यक्तियों में शामिल है जिन्हें गुरुवार और शुक्रवार को किये गये परीक्षणों के बाद कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। 

इस दौरान 20 क्लबों के 1200 खिलाड़ियों और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। लीग ने केवल दो मामले पाये जाने की पुष्टि की है। लीग के खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ का सप्ताह में दो दिन परीक्षण किया जा रहा है। 

लीग 100 दिन तक ठप्प रहने के बाद बुधवार से खाली स्टेडियमों में शुरू होगी। नार्विच का यह खिलाड़ी शुक्रवार को साउथम्पटन के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेगा। 

उसे सात दिन तक पृथकवास में रहना होगा और परीक्षण नेगेटिव आने पर ही वह फिर से अभ्यास शुरू कर पाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2C5NYSw

लियोन गोरत्जका के गोल से मिली जीत के बाद बायर्न म्यूनिख पहुंचा खिताब के करीब

Football Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL

लियोन गोरेत्जका के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार आठवें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। गोरेत्जका ने विरोधी टीम की रक्षापंक्ति की ढिलायी का फायदा उठाकर 86वें मिनट में निर्णायक गोल किया। 

इससे पहले जोशुओ जिर्कजी ने 26वें मिनट में बायर्न को बढ़त दिलायी थी लेकिन बेंजामिन पावर्ड के 37वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से उसकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही थी। 

इस जीत से बायर्न ने दूसरे नंबर पर काबिज बोरूसिया डोर्टमंड पर सात अंक की बढ़त हासिल कर दी है। अभी तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं। अगर वह मंगलवार को वार्डर बर्मेन के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो उसका खिताब भी पक्का हो जाएगा। 

डोर्टमंड ने एक अन्य मैच में इर्लिंग हालैंड के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में किये गये गोल की बदौलत फोर्चुना डुसेलडोर्फ को 1-0 से पराजित किया। अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न का ब्रेमन के हाथों 5-1 से करारी हार के बाद दूसरी डिवीजन में खिसकना तय है। 

यूनियन बर्लिन ने कोलोन को 2-1 से हराकर पहली डिवीजन में बने रहने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा। एक अन्य मैच में आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट ने हर्था बर्लिन को 4-1 से शिकस्त दी जबकि फ्रीसबर्ग ने पिछड़ने के बाद वापसी करके वोल्फसबर्ग के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेला। 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3d3qzhc

अजित अगरकर ने ‘क्रिकेट मैथ’ के नाम से बच्चों के लिए शुरू किया एक खास ऑनलाइन कार्यक्रम

Ajit Agarkar  Image Source : GETTY

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर के फाउंडेशन ‘अगरकर सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स’ ने अनमैथ स्कूल के साथ मिलकर विशेष तौर पर तैयार किये गये ऑनलाइन गणित कौशल कार्यक्रम ‘क्रिकेट मैथ’ की शुरुआत की है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम से बच्चों को क्रिकेट के खेल से जुड़े विभिन्न पहलुओं की मदद से गणित को समझने और इस विषय में अपना ज्ञान बढ़ाने का मौका मिलेगा। 

यह अगरकर, उनकी पत्नी फातेमा और अनमैथ स्कूल के संस्थापक दिवेश बातिजा की संयुक्त पहल है। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में मार्च से क्रिकेट गतिविधियों पर पाबंदी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ही कई तरह के क्रिकेट के जुड़े कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।

अजित अगरकर फाउंडेशन के द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम से बच्चों में क्रिकेट के प्रति समझ बढ़ेगी और गणित जैसे जटिल विषय को भी समझने में आसानी होगी।

अजित अगरकर भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। अगरकर भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 58 विकेट लिए। वहीं वनडे में उनके नाम 288 विकेट दर्ज है जबकि टी-20 में उनके खाते में तीन विकेट आए हैं।

गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अगरकर टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी थे। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए 571 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है।

वहीं वनडे में उन्होंने 1269 रन बनाए। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कुल तीन अर्द्धशतक लगाए। 50 ओवर के इस खेल में उनका सार्वधिक स्कोर 95 रन का है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y0ElNC

US Open Faces D-Day Amid Player Uncertainty

Novak Djokovic said most players he had spoken to had "a rather negative view" about playing in New York, and predicted some would instead switch to the delayed clay court season instead.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YqOtOk

"It Was Tough To Absorb": Sarfaraz Ahmed On Being Dropped From Pakistan Team

Sarfaraz Ahmed opened up about how it felt to be the captain of the Pakistan team to being dropped from the squad.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2AyhOi3

Closed Doors Prove No Hindrance To Selfie-Seeking Lionel Messi Fan

Lionel Messi's fan was wearing an Argentine jersey and came to the playing field holding his phone. The incident happened during the second half and the fan clearly violated the social distancing guidelines issued by La Liga.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3e1Yhoy

आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, देरी करने के लिए अंग्रेज प्लेयर्स से लड़ बैठे गिल; दिखाए बड़े तेवर

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में पहली बार के बाद दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं, लेकिन तीसरे दिन के आखिरी ओवर में बड़ा हंगामा हुआ। fro...