Reality Of Sports

Wednesday, 10 June 2020

Gautam Gambhir "Never Shied Away From A Challenge" On Cricket Field, Says VVS Laxman

VVS Laxman shared a photo of Gautam Gambhir as part of his initiative of paying tribute to teammates who influenced him immensely in the course of his career

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hiTcKz

वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर को बताया सबसे निडर खिलाड़ी, ट्वीट कर कही ये बात

Gautam Gambhir Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट के मैदान पर हमेशा से आक्रमक स्वभाव के रहे हैं। गंभीर के बारे में पूरी दुनिया को पताल है कि वह किसी भी देश के खिलाफ कभी भी डरकर बल्लेबाजी नहीं करते थे। यह बात टीम के बाकी खिलाड़ी भी अच्छी तरह से जानते थे। गंभीर के इसी स्वभाव को लेकर पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर पुराने दिनों को याद कर उनकी तारीफ की है।

लक्ष्मण ने गंभीर का एक फोटो ट्वीट कर लिखा, ''क्रिकेट के मैदान पर यह खिलाड़ी कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटा, चाहे वह दुनिया का कोई भी मैदान हो और कैसा भी पिच क्यों ना हो। इस खिलाड़ी हमेशा निडरता से सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया है। गंभीर को पता होता था कि उन्हें कैसे निपटना है।''

आपको बता दें कि गंभीर भारत के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में 39.68 की औसत से 147 मैचों में 5238 रन अपने नाम किए।

गंभीर भारत के उन क्रिकेटरों में शुमार हैं जिन्होंने टीम को 2007 में टी-20 विश्व कप और साल 2011 में 50 ओवरों के विश्व कप जीताने में सबसे अहम भूमिका अदा की है।

सबसे पहले गंभीर ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में 75 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया था, जिसके बदौलत इस रोमांचक फाइनल में भारतीय गेंदबाजों इसका बचाव कर सके और टीम को जीत मिली थी।

वहीं 2011 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने अकेले दमपर पारी को संभाला और 122 गेंदों में 97 रनों की मैराथन पारी खेली थी। गंभीर 42वें ओवर में आउट हुए थे। गंभीर के इस दमदार पारी के बुते ही भारत फाइनल में 275 रनों के लक्ष्य को पा सका था।

वहीं गंभीर ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी अपना खूब कमाल दिखाया और इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया।

भारतीय क्रिकेट में गंभीर के इस योगदान के लिए उन्हें देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। फिलहाल वे क्रिकेट से संन्यास के बाद पूरी तरह से राजनीति में अपना समय बिता रहे हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37iZGVr

मुश्ताक अहमद का बड़ा बयान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए खिलाड़ियों को करना होगा यह काम

Mushtaq Ahmed Said Players will have to be mentally strong After Cricket resumes Image Source : AP

कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो सकती है। पाकिस्तान में फैले कोरोनावायरस की वजह से खिलाड़ियों का शिवर आयोजन करने की अनुमति नहीं मिली है जिस वजह से कहा जा रहा है कि पूरी टीम 40 दिन पहले इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। बता दें, इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट और टी20 मिलकर पाकिस्तान ने 25 खिलाड़ियों को चुना है।

इस दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुश्ताक अहमद को  स्पिन सलाहकार के तौर पर न्युक्त किया गया है। इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते जब शीर्ष स्तर पर क्रिकेट की बहाली होगी तो कौशल की तुलना में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती अधिक मायने रखेगी। 

मुश्ताक ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की श्रृंखला से कोविड-19 की परिस्थितियों के बारे में काफी कुछ सीख मिलेगी। कौशल की तुलना में खिलाड़ी की मानसिक मजबूती अधिक मायने रखेगी। ऐसी विषम परिस्थितियों में मेंटर की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण बन गयी है।’’ 

ये भी पढ़ें - यूनिस खान को कप्तानी से हटाने के 'मास्टर माइंड' थे मिस्बाह उल हक, पूर्व कप्तान ने अब कही ये बात

पाकिस्तानी टीम के 25 जून के आसपास इंग्लैंड पहुंचने की संभावना है जहां उसे जैव सुरक्षित वातावरण में टेस्ट और टी20 मैचों श्रृंखलाएं खेलनी है। टीम को इंग्लैंड पहुंचने पर 14 दिन के पृथकवास पर रहना होगा तथा उन्हें अलग थलग रहकर अभ्यास करना होगा। 

मुश्ताक ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और कोचों को खेल की नयी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। हमें खाली स्टेडियमों में खेलना होगा। मुझे लगता है कि इस श्रृंखला से पहले इंग्लैंड में हमें जो समय मिलेगा उसमें खिलाड़ियों को इन चुनौतियों के लिये मानसिक तौर पर तैयार करना होगा।’’

ये भी पढ़ें - रोहित शर्मा का है मानना है, कुछ और समय तक भारतीय टीम में खेल सकते थे युवराज

वहीं इस दौरे के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच न्युक्त किए गए यूनिस खान का कहना था "खिलाड़ियों के लिये बदले हुए हालात में ढलना कठिन होगा। कई मायनों में यह सीरीज काफी अहम है। दुनिया भर की नजरें इन दोनों टीमों पर होंगी। इंग्लैंड का दौरा वैसे भी हमारे लिये हमेशा महत्वपूर्ण रहता है।’’ 

यूनिस ने साथ ही कहा "कोरोना महामारी के चलते मानक संचालन प्रक्रिया के तहत खेलना खिलाड़ियों के लिये आसान नहीं होगा। इसमें सहयोगी स्टाफ की भूमिका अहम होगी। उन्हें इसका ध्यान रखना होगा।’’  



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UxqADX

बायर्न म्यूनिख ने आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट को 2-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल के फाइनल में बनाई जगह

German Cup football Image Source : GETTY IMAGES

राबर्ट लेवानडोवस्की के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट को 2-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी और इस तरह से एक सत्र में दो खिताब जीतने का अपना दावा मजबूत किया। 

बायर्न म्यूनिख की तरफ से इवान पेरिसिच ने 14वें मिनट में गोल किया लेकिन डैनी डा कोस्टा (69वें मिनट) ने दूसरे हाफ में फ्रैंकफर्ट को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लेवानडोवस्की ने 74वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। बायर्न म्यूनिख फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ेगा जिसने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में सारब्रूसकेन को 3-0 से हराया था। 

फाइनल चार जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा। बायर्न म्यूनिख बुंदेसलीगा में भी खिताब की दौड़ में बना हुआ जहां उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी पर सात अंक की बढ़त बना रखी है। इस लीग में अब केवल चार दौर के मैच बचे हुए हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AVoMgU

रोहित शर्मा का है मानना है, कुछ और समय तक भारतीय टीम में खेल सकते थे युवराज

Yuvraj singh  Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए एक साल पूरे हो गए। इस मौके पर टीम इंडिया के मौजूदा ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाए संदेश दी और ट्वीट कर लिखा, ''मुझे लगता था कि आप कुछ और समय से तक क्रिकेट खेल सकते थे।''

रोहित ने कहा, ''आपके साथ मेरी कुछ बेहतरीन यादें हैं, मुझे हमेशा से लगाता है कि आप कुछ समय के लिए इस खेल को अपना योगदान दे सकते थे।''

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने पिछले 10 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। एक साल पूरा होने के मौके पर क्रिकेट जगत तमाम बड़े दिग्गजों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर युवराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना आभार प्रकट किया।

20 साल के अपने करियर में युवराज ने अपने जीवन में कई बड़े उतार चढ़ाव को देखा, जिसमें साल 2011 विश्व कप के बाद कैंसर के कारण क्रिकेट के मैदान से उनका दूर होना भी शामिल है। युवराज सिंह भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बड़े मौके पर टीम के लिए प्रदर्शन किया है। इसमें साल 2000 का चैपियंस ट्रॉफी, 2007 टी-20 विश्व कप और साल 2011 विश्व कप शामिल है। इस तीनों ही बड़े टूर्नामेंट भारतीय टीम को जीत दिलाने में युवराज सिंह की अहम भूमिका रही है।

युवराज भारतीय के लिए कुल 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में युवराज का करियर हालांकि अधिक लंबा नहीं रहा लेकिन सफेद गेंद से युवी ने भारत के लिए खूब धमाल मचाया है।

युवराज को सबसे पहले साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। टेस्ट में युवराज ने भारत के लिए 1900 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल है। वहीं वनडे में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 8701 रन बनाए। इस दौरान युवी ने 14 शतक और 52 अर्द्धशतक भी जड़े जबकि टी-20 में उन्होंने 1177 रन बनाए हैं।

इसके अलावा वे भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक माने जाते थे। हालांकि करियर के आखिरी दौर में आने के बाद उन्हें नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। यही कारण है कि इस महान क्रिकेटर को आखिरी बार विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। 

संन्यास लेने से पहले युवराज भारतीय टीम के लिए अंतिम बार 2017 में मैदान पर उतरे थे।

आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी ने जिन्होंने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। वहीं इस फॉर्मेट में सबसे तेज 12 गेंद में 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी युवराज सिंह के नाम ही दर्ज है।   

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37rIIUY

मैक्सिको में 24 जुलाई से दर्शकों के बिना होगी फुटबॉल की वापसी

Football will return to Mexico without spectators from July 24 Image Source : GETTY IMAGES

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में कोरोना वायरस के कारण चार महीने तक फुटबॉल प्रतियोगिताएं बंद रहने के बाद 24 जुलाई से पहली डिवीजन के मैच खेले जाएंगे लेकिन इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। एमएक्स लीग ने बुधवार को कहा कि नया सत्र 24 जुलाई से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा। 

लीग में 12 टीमें भाग लेंगी जिनमें से चोटी की चार टीमें स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि बाकी आठ टीमों को क्वालीफाई करने के लिये नॉकआउट राउंड में खेलना होगा। 

लीग के अध्यक्ष एनरिक बोनिला ने कहा कि यह सुनिश्चित नहीं है कि दर्शकों को कब स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। बोनिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित रह चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - वेटलिफ्टर संजीता चानू अर्जुन पुरस्कार की दौड़ में हो सकती है शामिल

मैक्सिको में अब तक कोरोना वायरस के कुल 124,301 मामले पाये गये हैं जिनमें से 14,696 की मौत हुई है। अभी तक पहली डिवीजन के 33 खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजीटिव रहा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YmmShj

West Indies To Debate Taking The Knee In Test Series Against England, Says Jason Holder

Kneeling has become a symbolic way for sportsmen to show support for the broader Black Lives Matter campaign. Whether the West Indies follow suit in next month's three-match series needs be decided.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YCAg1d

14-Year-Old Ira Jadhav Smashes 346, Sets Record For Highest U19 Score By An Indian

Fourteen-year-old Mumbai opener Ira Jadhav became the first Indian to score a triple hundred in Under-19 cricket, when she made a 346 agains...