Reality Of Sports

Monday, 1 June 2020

Bundesliga: Timo Werner's RB Leipzig "Back On Course" For Champions League With Cologne Win

Jhon Cordoba claimed the early advantage for the home side but RB Leipzig scored four in 37 minutes, including Timo Werner's 31st goal in all competitions.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zVeEEC

Bundesliga : सांचो की हैट्रिक से डॉर्टमंड ने पेडरबॉर्न को 6-1 से दी शिकस्त

Jadon Sancho Image Source : GETTY IMAGES

जेडन सांचो की शानदार हैट्रिक के दम पर बोरूशिया डॉर्टमंड ने पिछली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए यहां खेले गए बुंदेसलीगा लीग के 29वें राउंड के मैच में पेडरबॉर्न की टीम को 6-1 से करारी मात दी। रविवार को खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और पेडरबॉर्न ने शुरुआत में कुछ मौके भी बनाए। हालांकि पहला हाफ गोलरहित रहा।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद थोर्गन हेजार्ड ने गोल करके डॉर्टमंड का खाता खोल दिया। इसके तीन मिनट बाद ही सांचो ने मैच में अपना पहला गोल करके डॉर्टमंड की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मैच में दो गोलों से पिछड़ने के बाद पेडरबॉर्न ने भी अपना खाता खोल लिया। पेडरबॉर्न के लिए यह गोल उवे हयूमियर ने पेनल्टी पर दागा।

डॉर्टमंड ने एक बार फिर से वापसी की और 74वें मिनट में सांचो तथा 85वें मिनट में अशरफ हकिमि के गोल के सहारे मैच में 4-1 की बढ़त बना ली।

डॉर्टमंड की टीम ने मैच के अंतिम समय तक गोल दागना जारी रखा और 89वें मिनट में उसने मार्सेल शेमलेजर तथा इंजुरी टाइम में सांचो के तीसरे गोल के सहारे 6-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

एक अन्य मुकाबले में बोरुशिया मोनचेंगलेदबाक ने यूनियन बर्लिन को सीजन की उसकी 16वीं हार थमा दी। यूनियन बर्लिन को 1-4 से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2TVu0jk

एनबीए दिग्गज जॉर्डन और बेसबॉल खिलाड़ी ओलोंसो ने अमेरिका में नस्लवाद की निंदा की

NBA veteran michael Jordan and baseball player Olonso condemned racism in America Image Source : GETTY IMAGES

वाशिंगटन। एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) के पूर्व दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या और उससे पैदा हुए हालात पर कहा कि वह ‘गम और गुस्से’ में है। जॉर्डन से ट्विटर पर जारी बयान में कहा,‘‘मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं हर किसी के दर्द, आक्रोश और निराशा को समझ और महसूस करता हूं। मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो हमारे देश में नस्ल के आधार पर लोगों के प्रति जातिवाद और हिंसा फैला रहे है। इस समय हम सब को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है ताकि सरकार कड़ा कानून बनाये।"

बेसबॉल टीम न्यूयॉक मेट्स के स्टार खिलाड़ी पेट अलोंसो ने पूरी घटना पर निराशा जताते हुए कहा,‘‘मेरे लब आजाद है और मैं चुप नहीं रहूंगा। जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से मेरा दिल टूट गया है।’’ 

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में जल्द ही बहाल हो सकता है घरेलू क्रिकेट, सरकार से मिली हरी झंडी

25 साल के इस बेसमेन ले कहा ‘‘इस तरह के भेदभाव का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मैं लड़ूंगा और साथ दूंगा।’’ 

अमेरिका में एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XIotxK

शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, पहले से ज्यादा महसूस कर रहे हैं फिट

David Warner and Steve smith Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटरों ने सोमवार सिडनी ओलंपिक पार्क में अभ्यास शुरु किया, जहां अन्य खिलाड़ियों के साथ स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क ने भी पसीना बहाया। इस मौके पर टीम के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने दो महीने तक बल्ले से दूर रहने के दौरान शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर ध्यान दिया जिसकी वजह से वह पिछले कुछ वर्षों तुलना में फिटनेस के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है। 

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 महामारी का ज्यादा असर नहीं है यहां अब तक लगभग 7000 मामले ही सामने आये है। स्मिथ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘ मैं पिछले कई वर्षों की तुलना में फिटनेस के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर हूं। मैंने काफी रनिंग (दौड़) की है और घर के जिम में पसीना बहाया है । मैंने पिछले दो महीने में काफी मेहनत की है।’’ 

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप स्थगित होने पर आईपीएल खेलने को तैयार हैं स्टीव स्मिथ

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सत्र की घोषणा की थी, जो 9 अगस्त से शुरू होने वाला है। स्मिथ को अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करना उतना ही पसंद है जितना मैच के दौरान होता है। उन्होंने हालांकि पिछले दो महीने में अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। स्मिथ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान मिले समय में उन्होंने शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया। 

यह भी पढ़ें-  8 साल बाद छलका इरफान पठान का दर्द, पूर्व कप्तान धोनी पर लगाया यह गंभीर आरोप !

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने सच में बल्ला नहीं छुआ है। मैं सिर्फ खुद को फिट, मजबूत और मानसिक तौर पर तरोताजा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था।’’

इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने भी जैव-सुरक्षित वातावरण में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी सोमवार को अभ्यास शुरू कर दिया। स्मिथ ने कहा कि 2019 के व्यस्त सत्र के बाद यह ब्रेक उनके लिए स्वागत योग्य था। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने घर पर (प्रशंसकों के साथ ऑनलाइन) कुछ मास्टर क्लास ली हैं।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZUZdXN

लॉकडाउन ने टीम इंडिया की इस तैयारी को दिया बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा

Team India Prepration For T20 World Cup Jasprit Bumrah said Image Source : AP

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बताया है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रही थी। अगर यह महामारी ना फैली होती तो भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले कई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होते और साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से भी मदद मिलती।

बुमराह ने आईसीसी की वीडियो सीरीज इनसाइड आउट इंटरव्यूज में बताया "हम वास्तव में इसके(टी20 वर्ल्ड कप) लिए अच्छी तैयारी कर रहे थे। पुराने कार्यक्रम के अनुसार विश्व कप से पहले हमारे पास बहुत सारे टी20 मैच थे। अगर सब कुछ योजना पर होता, तो हमारे पास आइपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी होता, इसलिए हमारे पास टी-20 मैचों की संख्या काफी होती। हमें हमेशा यह विश्वास करना होगा कि हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं।"

कोरोनावायरस के कहर की वजह से भारतीय खिलाड़ी पिछले दो महीने से क्रिकेट से दूर अपने घर में कैद हैं। भारत को मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी थी जो इस महामारी की वजह से रद्द हो गई। तब से कोई भी भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें - ईसीबी को मिली सरकार की मंजूरी, अगले महीने से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर सकेगा इंग्लैंड

ऐसे में जसप्रीत बुमराह का कहना है कि "मैं वास्तव में नहीं जानता कि जब आप दो या तीन महीने तक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो आपका शरीर कैसे प्रतिक्रिया करता है। मैं ट्रेनिंग के साथ बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं ताकि जैसे ही मैदान खुलें, शरीर सभ्य आकार में हो। मैंने सप्ताह में लगभग छह दिन ट्रेनिंग ली है, लेकिन मैंने लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं पहली गेंद डालूंगा तो शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा।"

बुमराह ने इसी कार्यक्रम में आईसीसी के नए दिशानिर्देश पर भी सवाल उठाए थे। बुमराह ने लार के बैन करने के बारे में बात करते हुए कहा था "मैदान छोटे पर छोटे हुए जा रहे हैं, विकेट फ्लैट पर फ्लैट हुई जा रही है, तो हमें भी कुछ चाहिए ना। गेंदबाजों को कोई विकल्प तो चाहिए जिससे वह गेंद को बनाए रखें शायद इससे रिवर्स स्विंग या फिर पारंपरिक स्विंग मिले।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dokmgR

टी20 विश्व कप स्थगित होने पर आईपीएल खेलने को तैयार हैं स्टीव स्मिथ

steve smith Image Source : GETTY

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप अगर कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने को तैयार हैं । बीसीसीआई सितंबर अक्टूबर में आईपीएल कराना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था । 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर आईपीएल खेलने भारत जाने के लिये तैयार हैं । स्मिथ ने कहा ,‘‘ देश के लिये विश्व कप खेलने से बढकर कुछ नहीं । निश्चित तौर पर मैं विश्व कप को तरजीह दूंगा लेकिन अगर वह स्थगित होता है और आईपीएल होता है तो मैं आईपीएल खेलने के लिये तैयार हूं ।’’ 

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन ने टीम इंडिया की इस तैयारी को दिया बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा

उन्होंने कहा ,‘‘ हालात अभी हमारे काबू के बाहर हैं । हम वही कर रहे हैं जो हमसे कहा जा रहा है ।’’ ऐसी खबरें थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से टी20 विश्व कप 2021 तक टालने के लिये कहा है । इस बारे में फैसला 10 जून को आईसीसी की बैठक में लिया जायेगा । 

स्मिथ ने कहा ,‘‘ मैने इसके बारे में सोचा नहीं है। हम पेशेवरों और सरकार की सलाह पर अमल करेंगे । इस समय दुनिया के जो हालात हैं, क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया है । जब सही समय होगा और हमसे कहा जायेगा तो हम वापसी करेंगे । तब तक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है ।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2TYg9bZ

Irfan Pathan Recalls Sledging Shoaib Akhtar With MS Dhoni In 2006 Test Against Pakistan

Irfan Pathan recalled how he and MS Dhoni had astutely negated Shoaib Akhtar's reverse-swing by sledging the bowler into bowling short stuff.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gJiGR0

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...