Reality Of Sports

Wednesday, 29 April 2020

Swimming With Turtles: Lockdown Training Makes A Splash In India

From swimming in a makeshift farm pool with turtles and fish to fencing with a dummy on a terrace, India's locked down athletes are finding novel ways to stay fit.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/35jTxah

Moeen Ali Eager For "Fresh Start" After Ending Test Exile

England all-rounder Moeen Ali said if he gets a call tomorrow to play, he will definitely put his hand up.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3f6R1ss

"Been Asked By Cricket South Africa To Lead Team Again": AB De Villiers

AB de Villiers said he wants to ensure that he is in top form when the time comes for donning the national colours.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2KOvUgB

Sports Fraternity Mourns Irrfan Khan's Death, Virat Kohli Leads Condolences

Irrfan Khan, one of India's top actors, died in Mumbai on Wednesday and the sports fraternity got together to condole his death.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2yas6Uf

शोएब अख्तर का है मानना, वीरेंद्र सहवाग से बेहतर थे इमरान नजीर

Virender Sehwag and Imran Nazir Image Source : GETTY IMAGES

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि वीरेंद्र सहवाग के दौर में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नजीर इस आक्रामक भारतीय से ज्यादा प्रतिभाशाली थे लेकिन ज्यादा समझदार नहीं थे और साथ ही उन्हें देश के क्रिकेट प्रशासन से भी सहयोग नहीं मिला। अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान ने नजीर की प्रतिभा की कद्र नहीं की। 

उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इमरान नजीर उतने समझदार थे जितने सहवाग। मुझे नहीं लगता कि सहवाग में इतनी प्रतिभा थी, जितनी नजीर में थी। प्रतिभा के मामले में कोई तुलना नहीं हो सकती। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब उसने भारत के खिलाफ एक अभ्यास मैच में आक्रामक शतक लगाया था तो मैंने इमरान नजीर को लगातार खिलाने की बात कही लेकिन प्रशासन ने बात नहीं सुनी। ’’ 

नजीर ने पाकिस्तान के लिये केवल आठ टेस्ट मैच खेले और उनमें 427 रन बनाये जबकि 79 वनडे में उन्होंने देश के लिये 1895 रन जोड़े। वहीं सहवाग ने भारत के लिये 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन बनाये। 

यह भी पढ़ें-  क्या आईपीएल पर निर्भर करती है धोनी की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी? आकाश चोपड़ा ने दिया बयान

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास जो खिलाड़ी थे, उनकी उन्होंने ठीक से कद्र नहीं की। 

अख्तर ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम नहीं जानते कि अपनी प्रतिभाओं का ख्याल कैसे रखा जाये। हमारे पास इमरान नजीर के रूप से वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हो सकता था। वह सभी शॉट बेहतरीन तरीके से खेलता था जबकि एक अच्छा फील्डर भी था। हम उसका अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। ’’ 

उन्होंने कहा कि नजीर के करियर में पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी इमरान नजीर अच्छा खेलता, तो यह जावेद मियांदाद की वजह से होता। जब भी वह खराब शॉट खेलता तो जावेद भाई उसे संदेश भेजते। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YhGiW7

माइक हसी ने किया अपनी 'सर्वश्रेष्ठ विरोधी टेस्ट एकादश' का ऐलान, सचिन समेत 3 भारतीयों को मिली जगह

Mike Hussey picked Sehwag, Sachin and Kohli in his Best Enemies Test XI  Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने बुधवार को टेस्ट की 'सर्वश्रेष्ठ विराधी एकादश' टीम का ऐलान किया। हसी ने अपनी 'सर्वश्रेष्ठ विराधी एकादश' टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके खिलाफ उन्होंने साल 2005 से 2013 के बीच टेस्ट मैच खेले थे। इस टीम में भारत के 3 शानदार खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा कप्तान विराट कोहली शामिल हैं।

हसी ने तूफानी बल्लेबाज सहवाग और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को अपनी सलामी जोड़ी बनाया है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक कैलिस और कुमार संगकारा को जगह दी है। गेंदबाजी की बात करें तो, हसी ने दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को अपनी टीम के लिए चुना है। हालांकि हसी चेन्नई सपर किंग्स के अपने साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी टीम में शामिल नहीं कर पाए जिस पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लंबे प्रारूप में संगाकारा पूर्व भारतीय कप्तान धोनी पर भारी पड़े। 

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने इस साथी खिलाड़ी को करार दिया वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

हसी ने कहा, ‘‘कुमार संगकारा, महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स को लेकर मुझे काफी माथापच्ची करनी पड़ी। लेकिन मेरा मानना है कि धोनी और डिविलियर्स ने टी20 और वनडे में अधिक प्रभाव छोड़ा है। संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभाव छोड़ा है।’’ हसी से ग्लेन मैकग्रा, शेन वार्न और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों का नेट्स पर सामना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल होता था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपने नेट सत्र आसानी से झेल दिया तो फिर आप टेस्ट क्रिकेट की कैसी भी परिस्थिति से पार पा सकते हो। मैं जब खेला करता था तब यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की वास्तविक मजबूती थी। ’’

माइकल हसी की सर्वश्रेष्ठ विरोधी एकादश टीम इस प्रकार है:-  वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जॉक कैलिस, कुमार संगकारा, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, जेम्स एंडरसन और मुथैया मुरलीधरन।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cSHC5S

On This Day: टेस्ट मैच के दोनों पारियों में नाबाद शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे अरविंदा डि सिल्वा

Aravinda de Silva Image Source : GETTY

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी  अरविंदा डि सिल्वा ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 29 अप्रैल 1997 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए कोलंबो टेस्ट मैच में डि सिल्वा दोनों पारियों में नाबाद शतक जड़ने वाले दुनिया पहले बल्लेबाज बने थे। 

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में डि सिल्वा उस समय बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे जब श्रीलंकाई टीम 124 रनों के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। लगातार गिरते विकटों के बीच डिसिल्वा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 208 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 331 रनों का स्कोर खड़ा पाई। डि सिल्वा ने अपनी इस पारी में कुल 19 चौके लगाए थे।

श्रीलंका के इस स्कोर के जवाब में पाकिस्तानी टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेजबान श्रीलंका को पहली पारी में 39 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई।

यह भी पढ़ें - शारजाह में रेतीले तूफ़ान के बीच किस प्लान के साथ सचिन ने जड़ा था शतक, अब किया खुलासा

इस मैच के दूसरी पारी में भी डि सिल्वा ने 99 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली जिसके दमपर श्रीलंका ने 4 विकेट पर 386 बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इस तरह पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 426 रनों का लक्ष्य मिला।

पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी के आखिरी दिन के समाप्ति तक 5 विकेट गंवाकर 285 रन ही बना सकी और इस तरह मुकाबला ड्रॉ हो गया।

आपको बता दें कि डि सिल्वा कुल 93 टेस्ट मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 42.97 की औसत से 6361 रन बनाए। वहीं वह अपने देश के लिए 308 वनडे मैचों में भी मैदान पर उतरे। इस फॉर्मेट में उन्होंने 34.90 की औसत से 9284 रन बनाए।

इसके अलावा वे साल 1996 विश्व कप विजेता टीम के भी हिस्सा रह चुके हैं। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KOkz01

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...