Reality Of Sports

Wednesday, 29 April 2020

"Make Match-Fixing Criminal Offence": Shoaib Akhtar Fumes At PCB

Former pacer Shoaib Akhtar has lashed out at the Pakistan Cricket Board for not taking serious action against people who get themselves involved in match-fixing.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aLp9H5

"Important Economic Driver": La Liga Chief Wants Football To Resume Soon

Javier Tebas was also critical of the decision to end France's Ligue 1 season and he compared matches behind closed doors to working on an assembly line.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cPx0F4

Tuesday, 28 April 2020

कोरोना वायरस के कारण जर्मनी में होने वाला डाइचलैंड साईक्लिंग टूर हुआ रद्द

कोरोना वायरस के कारण जर्मनी में होने वाला डाइचलैंड साईक्लिंग टूर हुआ रद्द Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल आयोजन का स्थगित और रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में अब साईकिलिंग टूर भी शामिल हो गया है। कोरोना के चलते इस साल 20 से 23 अगस्त के बीच होने वाले डाइचलैंड साईक्लिंग टूर को रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने ये जानकारी दी है। 

बता दें, कोविड-19 की रोकथाम लिये जर्मनी में 31 अगस्त तक सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गयी है जिसके मद्देनजर साईक्लिंग टूर के आयोजकों ने यह निर्णय लिया। रेस के निदेशक क्लाउड राच ने बयान में कहा, ‘‘हम बेहद निराशा के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि वर्तमान परिस्थितियों और जर्मन सरकार के फैसले के कारण यह साफ हो गया कि इस साल डाइचलैंड टूर नहीं हो सकता है।’’

अगले साल होने वाली रेस भी 2020 के ही रास्ते पर आयोजित की जाएगी। इसका मतलब है कि यह स्ट्रालसंड से शुरू होकर नुरेमबर्ग में खत्म होगी। कोरोना के चलते पहले ही टोक्यो ओलंपिक को 1 साल के स्थगित कर दिया गया है। 

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bMLjKz

फ्रांस की जगह चैंपियन्स लीग के मैच विदेशों में खेल सकता है पीएसजी

Football Image Source : GETTY IMAGES

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर फ्रांस के कोरोना वायरस को लेकर नये दिशानिर्देशों के कारण उनकी टीम चैंपियन्स लीग के मैच स्वदेश में नहीं खेल पाती है तो वह इन मैचों को विदेश में खेलने के लिये तैयार है। 

फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एडवार्ड फिलिप ने कहा था कि सितंबर तक पेशेवर फुटबॉल की शुरुआत नहीं हो सकती जिसके बाद पीएसजी के अध्यक्ष नासिर अल खलीफी ने यह घोषणा की। सरकार के नये दिशानिर्देशों के बाद लीग 1 सत्र के भी रद्द होने की संभावना बन गयी है। 

अल खलीफी ने बयान में कहा, ‘‘हम फ्रांस सरकार के निर्णय का सम्मान करते हैं। यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघ) के साथ करार को देखते हुए हम कहीं भी और किसी भी समय चैंपियन्स लीग में खेलने के लिये तैयार हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर फ्रांस में खेलना संभव नहीं है तो अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये पूरी तरह स्वस्थ्य सुरक्षा की सुविधा मुहैया करने के बाद हम विदेशों में अपने मैच खेलेंगे।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VNggsr

जब सचिन ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद और फिर शेन वार्न की उड़ाई थी धज्जियां

जब सचिन ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद और फिर शेन वार्न की उड़ाई थी धज्जियां Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है जिसकी वजह से खेल गतिविधियां बंद पड़ी है। इस मुश्किल घड़ी में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट से जुड़ी अपनी पुरानी यादें फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया साझा किया है। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टिड में साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया जिसकी पहली पारी में सचिन सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए थे और उसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

वीवीएस लक्ष्मण ने बताया, "सचिन चेन्नई टेस्ट के लिए वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे। पहली पारी में वह महज 4 रन पर आउट हो गए। उन्होंने पहले एक चौका लगाया और फिर वॉर्न की गेंद पर टर्न के खिलाफ मिड ऑन के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मार्क टेलर के हाथों कैच आउट हो गए।"

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने इस साथी खिलाड़ी को करार दिया वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

लक्ष्मण ने बताया कि इस तरह से आउट होने पर सचिन इतना निराश हुए कि उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और रोने लगे। उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि सचिन ने खुद को फिजियो के कमरे में बंद कर लिया था और लगभग एक घंटे के बाद ही बाहर आये। जब वह बाहर आये, तो हमने देखा कि उनकी आँखें लाल थीं। मैंने महसूस किया कि वह बहुत भावुक थे क्योंकि वह जिस तरह से आउट हुए थे, उन्हें उससे काफी दुख पहुंचा था।"

लक्ष्मण ने आगे बताया, "सचिन ने दूसरी पारी में धमाल मचा दिया। इस दौरान उन्होंने शेन वार्न की काफी धुनाई की जो लेग स्टंप के बाहर काफी रफ बॉलिंग कर रहे था। वार्न क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कर रहे थे और जब वह ऐसा करते तो सचिन मिड ऑफ और मिड ऑन की तरफ बड़ा हिट लगा देते। इस तरह सचिन ने नाबाद 155 रन की शानदार पारी खेली। मेरी नजर में ये वॉर्न और सचिन के बीच हुआ सर्वश्रेष्ठ मुकाबला था।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KJTT0w

Cricket Scotland Offer To Host Australia, New Zealand Behind Closed Doors

Scotland have matches scheduled against New Zealand and Australia in June.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/35edUpv

Andre Russell Sings Hindi Song, Wows KKR Teammates In Throwback Video. Watch

KKR tweeted a throwback video of Andre Russell entertaining his teammates with his rendition of a hit Bollywood song.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aNjXmf

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...