Reality Of Sports

Wednesday, 1 April 2020

Apurvi Chandela Contributes Rs 5 Lakh In Fight Against COVID-19

Indian shooter Apurvi Chandela said that she will donate Rs 3 lakh to PM-CARES Fund while Rs 2 lakh to Rajasthan CM Relief Fund.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aNkgxS

Coronavirus : 6 मीटर की जगह में 42 किलोमीटर की मैराथन पूरी कर जेम्स कैंपबेल ने जुटाए 22000 डॉलर

Coronavirus: James Campbell raised $ 22000 by completing 42 km marathon in 6 meter space Image Source : TWITTER : @JCAMPBELL0104

चेल्टनहम। लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाली कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपनी तरह से योगदान दे रहा है और ब्रिटेन के एक एक पूर्व खिलाड़ी ने घर के पिछवाड़े में मैराथन दौड़कर चैरिटी के लिये करीब 22000 डॉलर जुटाये । पूर्व पेशेवर भालाफेंक खिलाड़ी जेम्स कैंपबेल ने अपने 32वें जन्मदिन पर घर के पिछवाड़े में एक छोर से दूसरे छोर पर छह छह मीटर के चक्कर लगाकर 42 किलोमीटर की मैराथन पूरी की।

उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि अगर उनके एक ट्वीट के 10000 रिट्वीट होते हैं तो वह मैराथन दौड़ेंगे। उन्होंने पांच घंटे से अधिक दौड़कर मैराथन पूरी की और ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिये 22000 डॉलर जुटाये। 

पड़ोसियों ने उनकी जमकर हौसलाअफजाई की। बाद में कैंपबेल ने गणना की कि उन्हें मैराथन पूरी करने में 7000 चक्कर लगाने पड़े होंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2R3ef8q

ऋषभ पंत को बोले रोहित शर्मा - 'एक साल हुआ नहीं क्रिकेट खेलते हुए मेरे साथ छक्के का कंपटीशन करेगा'

 Rohit Sharma said to Rishabh Pant - 'Not a year has happened playing cricket will compete with me for Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर के कारण पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया था और उससे पहले वह युजवेंद्र चहल और केविन पीटर्सन के साथ भी लाइव आ चुके हैं।

जब रोहित जसप्रीत बुमराह के साथ लाइव थे तो बुमराह ने रोहित से कहा कि ऋषभ पंत बोल रहा है कि वो आपसे कंपटीशन करना है कि कौन लंबे छक्के मार सकता है? इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा 'अच्छा मेरे साथ उसको करना है? एक साल हुआ नहीं उसे क्रिकेट खेलते हुए और उसे मेरे साथ कंपटीन करना है।'

इसी लाइव सेशन के दौरान बुमराह ने रोहित से एक और आंकड़ों के बारे में पूछा। बुमराह ने रोहित से कहा कि मेरे दोस्तों ने आज मुझे एक रोचक आंकड़ बताया कि हम दोनों (रोहित और बुमराह) एक साथ 70 मैच खेल चुके हैं, लेकिन हमने आज तक एक साथ बैटिंग नहीं की है। इस पर रोहित ने कहा 'एक बंदा है जो मैच की पहली गेंद खेलता है और एक है जो आखिरी गेंद खेलता है।'

रोहित ने इसी जवाब के साथ बुमराह को अपना बल्लेबाजी क्रम ऊपर करने की भी सलाह दी। रोहित ने बुमराह को कहा कि तुझे ऊपर 7वें-8वें नंबर पर खेलना चाहिए। चहल से तो तू अच्छी ही बैटिंग करता है।

इसके जवाब में बुमराह ने कहा 'चहल से तो मुझे ऊपर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए, जब चहल छक्का मारेगा तो फिर उसे मेरे से ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए। चहल ने अभी तक इंटरनेशनल छक्का नहीं मारा है।'



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xKRLlO

Khabib Nurmagomedov Won't Fight In UFC 249 Due To Coronavirus Pandemic

Lightweight champion Khabib Nurmagomedov was due to have headlined the UFC 249 event in a bout against Tony Ferguson.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2JydP5W

एआईसीएफ प्रमुख ने सचिव को बर्खास्त किया, लेकिन चौहान का पद पर बने रहने का दावा

AICF chief sacked secretary, but Chauhan claims to continue in office Image Source : GETTY IMAGES

चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष पी.आर वेंकटराम राजा ने सचिव भरत सिंह चौहान को बर्खास्त कर अखिल मराठी शतरंज संघ के विजय देशपांडे को नया सचिव नियुक्त किया। चौहान ने हालांकि एआईसीएफ प्रमुख के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। राजा ने 30 मार्च को लिखे पत्र में कहा "चौहान के काम में कमी के कारण अध्यक्ष के तौर पर महासंघ के संविधान के अनुच्छेद 15 (ए) के तहत निहित शक्तियों से मैं उन्हें पद से बर्खास्त करता हूं।’’

चौहान ने इसके बाद 31 मार्च को पत्र लिख कर राजा के आदेश को मानने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘एक पदाधिकारी को केवल दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन से प्रस्ताव पारित करके केंद्रीय परिषद से हटाया जा सकता है।’’ 

चौहान ने सचिव पद पर बने रहने का दावा करते हुए कहा कि भारत में शतरंज और इसके हितधारकों के कल्याण और विकास के लिए अथक प्रयास करने का दिया। उन्होंने कहा कि राजा को ना तो उन्हें हटाने का अधिकार है ना ही उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्त करने का। 

चौहान ने कहा,‘‘अध्यक्ष के पास एआईसीएफ में व्यक्ति को पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करने का कोई अधिकार नहीं है।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2R0EHQ3

विंबलडन हुआ रद्द, लेकिन यूएस ओपन के आयोजक तय तारीख पर अडिग

Wimbledon canceled, but US Open organizer adamant on due date Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 29 जून से शुरू होने वाले सबसे पुराने ग्रैंडस्लैं विंबलडन को रद्द कर दिया गया है। इसका आयोजन अब अगले साल होगा। विंबलडन क्या इस महामारी ने हर किसी बड़े टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित करने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन यूएस ओपन के आयोजक तय तारीख पर इसका आयोजन करवाने पर अडिग है। यूएस ओपन के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि यह ग्रैंड स्लैम अपने तय समय 31 अगस्त से यहां शुरू होगा।

कोरोना वायरस महामारी के न्यूयार्क में बढ़ने के बाद यहां के नेशनल टेनिस सेंटर के इंडोर कोर्ट का इस्तेमाल अस्थायी अस्पताल की सुविधा के लिये किया जा रहा है। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहर कि वह स्थिति पर नजर बनाये रखेगा और जरूरत के मुताबिक बदलाव करेगा। 

यूएसटीए के बयान के मुताबिक, ‘‘ मौजूदा समय में यूएसटीए की योजना यूएस ओपन को निर्धारित समय पर कराने की है। हम टूर्नामेंट की तैयारी का काम जारी रखेंगे।’’ 

बयान के मुताबिक, ‘‘यूएसटीए कोविड-19 महामारी के कारण तेजी से बदलते स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है और किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने की योजना बना रहा है।’’

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क में ही सामने आये है जिसके बाद अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है जबकि लुइ आर्मस्ट्राग स्टेडियम में बीमार लोगों, स्वयंसेवकों और स्कूली छात्रों के लिए खाना तैयार हो रहा है।

यूएसटीए आगे की कोई भी योजना बनाने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगा। यूएसटीए ने कहा, ‘‘हम यूएसटीए के चिकित्सा सलाहकार समूह के साथ-साथ सरकारी और सुरक्षा अधिकारियों पर भरोसा करते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम किसी भी स्थिति में यूएस ओपन के बारे में कोई भी फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट के हितधारकों के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखकर करेंगे।’’

यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रस्तावित है जबकि फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से शुरू होगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2X3nwkS

Exclusive | यूरोपीयन स्टाइल से टोक्यो ओलंपिक में धमाल मचाने को तैयार थे बजरंग पूनिया, स्थगन से हुए निराश

Bajrang Punia Image Source : TWITTER

कोरोना के कहर के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। इतना ही नहीं इस साल जुलाई माह में होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स तक को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिस फैसले को सभी ने सराहा भी है। मगर इसी बीच Indiatv.in से ख़ास बातचीत में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक के दावेदार माने जाने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने ओलंपिक स्थगित होने को कुछ खट्टा तो कुछ मीठा बताया है।

65 किलो ग्राम भार में दुनिया के नंबर एक पहलवान रह चुके व वर्तमान में नंबर दो पर काबिज बजरंग ने कहा, “कोरना वायरस के चलते टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया इस फैसले का मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन बतौर खिलाड़ी मैं थोडा निराश हूँ क्योंकि मैं पूरी तरह से तैयार था और मेरी फॉर्म भी अच्छी चल रही थी। ऐसे में एक साल और लम्बा इंतज़ार करने से थोडा निराश हूँ। क्योंकि पूरे वर्ल्ड में सभी खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी कर रहे थे लेकिन कोरोना की किसी ने नहीं की थी।”

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 गेम्स अब अगले साल  23 जुलाई से आठ अगस्त, 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे जबकि पैरालम्पिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।

अब कोरोना वायरस के पसारते पैर के कारण पुरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है ऐसे में कोरोना कि जंग से लड़ने के लिए बजरंग किस तरह घर पर काम कर रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा, “जैसा  हमारे पीएम मोदी जी ने कहा है कि घर पर रहे और सुरक्षित रहे। इसलिए हम घर पर रहते हैं माता-पिता के साथ समय व्यतीत करते हैं। फिट रहने के लिए एक्सरसाइज भी करते रहते हैं। टेलीविजन पर भी प्रोग्राम देखा रहता हूँ।”

टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारी के लिए पिछले कई सालों से बजरंग एशियन स्टाइल पहलवानी छोड़कर यूरोपियन स्टाइल में अपनी पहलवानी को निखार रहे थे। जिस पर उन्हें भरोसा भी बहुत है और वो काफी समय से यूरोप में थे। इस तरह यूरोपियन पहलवानी की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा, “एशियन पहलवानी में ताकत पर ज्यादा जोर दिया जाता है जबकि यूरोपियन पहलवानी में तकनीक पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसलिए ये मुझे पसंद आती है।”

अंत में बजरंग से जब कोरोना जैसे वायरस के खत्म होने के बाद वापस यूरोप जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के सभी टूर्नामेंट स्थगित हो गए हैं तो अभी यूरोप नहीं जाऊँगा। इतना ही नहीं आगे देखते हैं जैसी स्थिति होगी वैसा प्लान बनाऊंगा अभी मेरे दिमाग में आगे का कोई प्लान नहीं है।“



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bH1Grs

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...