Reality Of Sports

Tuesday, 31 March 2020

Coronavirus: Joe Root Expects Pay Cuts "In The Coming Weeks" From Country's Cricket Board

Joe Root expects his country's cricket board and the player's body to discuss a possible pay cut for him and his teammates "in the coming weeks" due to the COVID-19 pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2R1fJAm

"Onus On Us": Rohit Sharma Donates Rs 80 Lakh To Coronavirus Relief Funds

Rohit Sharma donated Rs 80 lakh to various relief funds amid the coronavirus pandemic, including Rs 5 lakh to aid the welfare of stray dogs.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ULKI4k

डेविड वॉर्नर ने बाल मुंडवाने के लिए विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को किया नॉमिनेट, जाने क्या है कारण

David Warner nominated Virat Kohli and Steve Smith for shaving hair, what is the reason Image Source : BCCI

कोरनावायर के कहर से पूरी दुनिया ठप पड़ी है, लेकिन डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर मरीजों को ठीक कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मेडिकल स्टाफ के सपोर्ट में अपने बाल मुंडवा लिए है। अपना सिर मुंडवाने के बाद वॉर्नर ने अपने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और भारत के कप्तान विराट कोहली को ऐसा करने का चैलेंज किया है।

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा "फ्रंटलाइन पर काम करने वालों के समर्थन में अपना सिर मुंडाने के लिए नामांकित किया गया है # कोविद -19 यहाँ एक समय व्यतीत हो गया है। मुझे लगता है कि मैंने आखिरी बार ऐसा पदार्पण के समय किया था। पसंद आया या नहीं।"

डेविड वॉर्नर के अलावा भी बाकी क्रिकेट अलग-अलग तरह से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपने-अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए का दान कर अपना योगदान किया है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 50-50 लाख रुपये दिए, जबकि विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये का योगदान दिया।

सुरेश रैना और क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने भी क्रमशः 52 और 50 लाख रुपये दिए हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QXrYO2

Coronavirus: David Warner Shaves Head To Show Support To Medical Staff, Asks Virat Kohli To Follow

David Warner shared a time-lapse video on Instagram of him shaving his head as a gesture of support to medical staff working amid the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2xxC4i7

Monday, 30 March 2020

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में रोहित शर्मा ने दिया 80 लाख रुपए का योगदान

Rohit Sharma contributed Rs 80 lakh in the war against Coronavirus Image Source : GETTY IMAGES

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायर के खिलाफ जंग में भरतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए का योगदान देना का ऐलान किया है। इन 80 लाख रुपए में रोहित 45 लाख प्रधानमंत्री केयर फंट, 25 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को दान करने का ऐलान किया है।

ट्विटर पर इस दान की घोषणा करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा  'हमें अपने देश को वापस पैरों पर खड़ा करने की जरूरत है। मैं अपना योगदान 45 लाख प्रधानमंत्री केयर फंट, 25 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को कर रहा हूं। आइए हम अपने लीडर के पीछे खड़ा होकर उनका सपोर्ट करें।'

वहीं हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महासंघ की ओर से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपये देने की घोषणा की है जबकि क्रिकेटर पूनम यादव ने दो लाख रूपये दिये। भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी तीन दिन का वेतन दिया है जो करीब 76 लाख रूपये है।

महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत के फाइनल तक पहुंचने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने दो लाख रूपये दिये हैं। उसने ट्वीट किया ,‘‘मैं प्रधानमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दे रही हूं। उम्मीद है कि सभी अपना योगदान देंगे। सभी सुरक्षित रहें।’’

इसी जंग में भारत को महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5 लाख रुपये दान किए हैं। तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में उन्होंने यह राशि दान की।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wSmhds

Ricky Ponting Was "A Different Ballgame Altogether": Rohit Sharma On His Favourite Coach

Rohit Sharma was on an Instagram live chat with Kevin Pietersen and spoke highly of Ricky Ponting.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2QZR6DU

टेनिस : लॉकडाउन के दौरान घर में कैद अपने ट्रिकी शॉट की प्रैक्टिस करते हुए रोजर फेडरर

Tennis: Roger Federer practicing his tricky shot at home during lockdown Image Source : TWITTER/ROGER FEDERER

कोरोनावायरस के कहर की वजह से पूरा खेल जगत ठप पड़ा है। जो खिलाड़ी दिन का अधिकर समय अपने खेल की प्रैक्टिस करते हुए बिताते थे आज उन सभी को घर बैठना पड़ रहा है। लेकिन वो कहते हैं ना एक खिलाड़ी ज्यादा समय तक अपने खेल से दूर नहीं रह सकता, वैसा ही कुछ टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर के साथ दिखा।

फेडरर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो टेनिस की ट्रिक को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फेडरर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा 'यह सुनिश्चित करते हुए कि मुझे अभी भी याद है कि ट्रिक शॉट कैसे मारा जाता है।'

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अधिकतर खिलाड़ी किसी ना किसी रूप से मदद कर रहे हैं। कोई सोशल मीडिया के जरिए जागरुकता फैला रहा है तो कोई पैसा दान कर रहा है। इसी कड़ी में स्विजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 10 लाख डालर दान किये थे।

20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और उनकी पत्नी ने इस संकट से निबटने के लिये दस लाख स्विस फ्रैंक (लगभग दस लाख 20 हजार डालर) की धनराशि दी थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से स्विट्जरलैंड नौवें नंबर पर है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bF6rBW

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...