Monday, 30 March 2020
Indian Olympic Association Promises "Support And Contribution" In Fight Against Coronavirus
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dIyJNQ
AC Milan Goalkeeper Urges UK Government To Bring Back Agent's Mother Stuck In Goa
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2WTu1H1
मणिपुर में बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम
कोरोना वायरस से प्रकोप के कारण ठप्प पड़ चुके खेल आयोजनों के बीच उत्तरपूर्व के राज्य मणिपुर से एक अच्छी खबर आई है। मणिपुर देश का पहला राज्य बन गया है जिसके पास ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम है। इस फुटबॉल टीम के बनने के बाद उन लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी है जिन्हें लिंग के आधार अपने पसंदीदा खेल में भाग नहीं नहीं लेने दिया जाता है।
इस टीम को मणिपुर की एक एनजीओ के द्वारा बनाया गया है जिसका नाम या-ऑल है। इसमें कुल 14 ट्रांसजेंडर खिलाड़ी है। इस टीम में अधिकतर स्कूल और कॉलेज जाने वाले ट्रांसजेंडर शामिल है।
Manipur’s first all transgender football team play friendly match
— Imphal Free Press (@ImphalFreePress) March 8, 2020
The football team with 15 transmen players was set up under the aegis of Ya All, a youth led non-profit organisation based in Manipur.
Read: https://t.co/qeTP9yUrlP pic.twitter.com/USLRg6e3I6
या-ऑल एनजीओ की शुरुआत साल 2017 में हुई थी जिसे LGBTQ समुदाय के लोग चलाते हैं। इसका मकसद मणिपुर में रह रहे समलैंगिक लोगों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित माहौल तैयार करना है।
इस फुटबॉल टीम के 22 वर्षीय उप कप्तान और स्ट्राइकर चाकी हुइड्रोम ने कहा, "मैं अपनी तरह की इस टीम का हिस्सा होने से उत्साहित हूं और मुझे इस बाद की खुशी है कि देश की यह पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम है।''
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ydZUj2
टीम से बाहर होने के बाद उमेश यादव ने चयनकर्ताओं पर निकाला गुस्सा, कह दी यह बड़ी बात
तेज गेंदबाज उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार सकारात्मक सोच के साथ टीम में वापसी के लिए खुद को तैयार किया। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उमेश ने बताया कि कैसे वह टीम से बाहर होने के बाद वापसी के लिए तैयारी करते हैं।
उमेश ने कहा, ''टीम से बाहर होने के बाद खराब जरूर लगता है लेकिन इस समय आपको नकारात्मक नहीं होना चाहिए। अगर आप नकारात्मक हो गए तो आपको टीम में वापसी की प्ररेणा ही नहीं मिलेगी। ऐसे में खुद को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाते रहना चाहिए।''
उन्होंने कहा, ''मौजूदा समय में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन करे हैं और ऐसे में आप टीम से बाहर होने के बाद अधिक शिकायत नहीं कर सकते हैं।''
उमेश यादव की पहचान भारतीय टीम में एक स्विंग गेंदबाज के रूप में है और वह लाल और सफेद दोनों ही गेंद से टीम को शुरुआती विकेट दिलाने की
क्षमता रखते हैं।लिमिटेड फॉर्मेट को लेकर उमेश का कहना है कि वह लाल और सफेद गेंद में अंतर करना नहीं जानते हैं। उन्हें बस इतना पता है कि मैं स्विंग करा सकता हूं और टीम के लिए सफेद गेंद से भी विकेट निकाल सकता हूं।
इसके अलावा उन्होंने चयनकर्ताओं के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, ''कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि लिमिटेड ओवर्स में चयनकर्ता मेरा सही इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस फॉर्मेट में एक-दो मैच में मौका मिलता है फिर छह महीने के लिए टीम से बाहर। यह किसी के लिए भी मुश्किल हो जाता है।''
उन्होंने कहा, ''इस तरह से आपका करियर कभी स्थिर नहीं रहता। हमेशा ऊपर और नीचे होता है। ऐसा मेरा साथ साल 2015 विश्व के दौरान भी हुआ था टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया।''
उमेश यादव भारत के लिए 46 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी20 मैच खेले चुके हैं। वह न्यूजीलैंड दौरे पर भाारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। वहीं वह 2018 के बाद से वनडे टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत ने अपना पिछला टी20 मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3ask7jj
कोविड-19 के खिलाफ जंग में मनु भाकर ने दान किए 1 लाख रुपए
भारतीय शूटर मनु भाकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हरियाणा सरकार की मदद करते हुए एक लाख रुपए दान किए है। हरियाणा कोरोनावायरस रिलीफ फंड में दान देते के बाद भाकर ने लोगों से भी आगे आकर मदद करने की अपील की है।
मनु भाकर ने ट्वीट करते लुए लिखा- ''यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनी बचत से Haryana Corona CARES फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं।''
इसके साथ ही मनु ने लिखा- ''आशा करती हूं कि आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।''
यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनीबचतसे Haryana Corona CARES फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं और आशा करती हूँ की आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें pic.twitter.com/gPxOW9SD5E
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) March 30, 2020
उल्लेखनीय है, मनुभाकर के अलावा भी कई एथलीट्स ने आगे आकर मदद की है। हिमा दास ने जहां अपने एक महीने का वेतन असम सरकार को दान करने का ऐलान किया है वहीं शटलर पीवी सिंधू ने 5-5 लाख रुपए तेलांगना और आंद्र प्रदेश सरकार को दान किए है।
वहीं बजरंग पुनिया ने अपने 6 महीने का वेतन राज्य सरकार को दान करने का ऐलान किया था।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/342jH0U
Sunday, 29 March 2020
"Our Hearts Are Breaking": Virat Kohli, Anushka Sharma Pledge Support To COVID-19 Relief Funds
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2xDS55R
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए आगे आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी देशव्यापी लड़ाई में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अनुष्का शर्मा मदद के लिए आगे आए हैं। विराट कोहली ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत में दान किया है। हालांकि कोहली ने अपने मदद की राशि का खुलासा नहीं किया।
Anushka and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister's Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2020
आपको बता दें कि बीसीसीआई पॉलिसी के मुताबिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा कोई भी क्रिकेटर अपनी दान की राशि का खुलासा नहीं कर सकता है। इससे पहले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए अपनी दान की राशि को नहीं बताया था जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।
Hi everyone remember to stay indoors & take care of your family and yourself. I have done my bit and contributed to Prime Minister @narendramodi Ji's National Relief Fund - https://t.co/39srdIyFGB
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 26, 2020
Encouraging all of you to help, so that together we can make a difference 🙏 pic.twitter.com/9XZ0dEEAii
वहीं बीसीसीआई ने इस मुश्किल हालात में प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए देने का एलान कर चुकी है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए दान दिए हैं।
इस लिस्ट में सुरेश रैना, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे और सौरव तिवारी जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है जिन्होंने कोरोना वारयस के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3awFfVU
India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins
India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...