Reality Of Sports

Friday, 28 February 2020

चयनकर्ता की नजरों के बीच पांड्या ने तूफानी पारी खेल ठोंका अपनी वापसी का दावा

Hardik Pandya Image Source : TWITTER

नवीं मुंबई| पीठ की सर्जरी से वापसी कर मैदान पर उतरे हार्दिक पंड्या के खेल को देखने के लिए डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के दौरान निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद मौजूद थे। पंड्या रिलायंस वन टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जिसमें उनके अलावा चोट से वापसी करने वाले शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी शामिल थे। 

प्रसाद के अलावा उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स का सपोर्ट स्टाफ भी यहां मौजूद था। पंड्या ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए चार बड़े छक्कों के साथ 25 गेंदों में 38 रन बनाए। धवन का कंधा पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था जबकि भुवनेश्वर का हर्निया का आपरेशन हुआ था। 

पंड्या की तरह यह भुवनेश्वर और धवन का भी चोट से उबरने के बाद पहला मैच था। पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। यह 26 वर्षीय आलराउंडर बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। पंड्या ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के लिये खेला था। 

उन्होंने आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भुवनेश्वर भी अपनी गेंदबाजी के दौरान लय में दिखे। इस दौरान प्रवीण आमरे, किरण मोरे, जहीर खान, टीए सेकर और राबिन सिंह (सभी मुंबई इंडियंस से जुड़े) जैसे पूर्व खिलाड़ी उनकी फिटनेस परखने के लिए मौजूद थे। प्रसाद तीनों खिलाड़ियों की फिटनेस प्रगति से संतुष्ट दिखे और कहा, ‘‘तीनों फिट दिख रहे थे और हार्दिक को लय में देखना अच्छा रहा।’’ 

इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये पंड्या का फिट रहना टीम के लिए अहम है । वह अपने हरफनमौला कौशल के दम पर भारतीय टीम में संतुलन लाते हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wXdbfm

IND vs NZ 2nd Test : इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वीं बार टिम साउदी ने विराट कोहली को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

Virat Kohli Tim Southee India Tour Of New Zealand 2020 India vs New Zealand 2nd Test  Image Source : AP

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हगले ओवल क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक बार फिर भारतीय कप्तान कोहली को अपना शिकर बनाकर एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 10वीं बार था जब साउदी ने कोहली को आउट किया हो। इससे पहले साउदी इतनी ही बार श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को अपना शिकार बना चुके हैं।

टिम साउदी की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी को आउट करने की इस सूची में विराट कोहली और दिमुथ करुणारत्ने के अलावा रोहित शर्मा, तमीम इकबाल और एजिलो मैथ्यूज का भी नाम है। इन तीनों खिलाड़ियों को साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9-9 बार अपना शिकार बनाया है।

उल्लेखनीय है, इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही मयंक अग्रवाल ने 11 गेंद खेलकर 7 रन बनाए और वो ट्रेट बोल्ट का शिकार बने। लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद शॉ ने आक्रामकता से खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के हर सवाल का जवाब दिया।

20वें ओवर में शॉ 54 के निजी स्कोर पर जेमिसन का शिकार बने और भारत को 80 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। लंच के बाद दूसरे ही ओवर में साउदी ने कप्तान कोहली को एल्बीडब्लू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 28 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन है और पुजारा के साथ रहाणे क्रीज पर मौजूद है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Pvwkve

Virat Kohli's Poor Form Continues, Faces Heat For "Wasting" Review

Tim Southee knew as soon as the ball hit the pad but Virat Kohli hesitantly went ahead with the decision to take a review.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/388t53i

Live Cricket Streaming WT20 WC, IND vs SL : कब कहाँ और कैसे देखें मैच

Team India Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल एजाने वाले टी20 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच में भी विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, उसक बाद बांग्लादेश और पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद महिला भारतीय टीम अब श्रीलंका को हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहना चाहेगी।  हलांकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकि है जबकि श्रीलंका के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण रहेगा।  

आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच कब खेला जाएगा टी20 विश्व कप का छठा मुकाबला ?

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच टी-20 विश्व कप का 14वां मैच 29 फरवरी शनिवार को खेला जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच कितने बजे से शुरू होगा यह मैच?

भारत बनाम श्रीलंका  की टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 9। 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले 9 बजे किया जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच कहां खेला जाएगा विश्व कप का छठा मैच ?

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में खेला जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच इस मैच का लाइव प्रसारण आप कहां देख सकते हैं ?

भारत बनाम श्रीलंका  के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। 

भारत बनाम श्रीलंका  के टी20 विश्व कप मैच की आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम श्रीलंका  के बीच इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TorHo3

IND vs NZ 2nd Test : सचिन तेंदुलकर के बाद न्यूजीलैंड में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw Sachin Tendulkar India Tour Of New Zealand 2020 India vs New Zealand 2nd Test  Image Source : GETTY IMAGES

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैगले ओवल क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की शानदार पारी खेली और वो न्यूजीलैंड में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। शॉ ने यह कारनामा 20 साल 112 दिन की उम्र में पूरा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 1990 में 16 साल 291 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।

इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही मयंक अग्रवाल ने 11 गेंद खेलकर 7 रन बनाए और वो ट्रेट बोल्ट का शिकार बने। लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद शॉ ने आक्रामकता से खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के हर सवाल का जवाब दिया।

20वें ओवर में शॉ जेमिसन का शिकार बने और भारत को 80 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। लंच तक चेतेश्वर पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली क्रीज पर मौजूद है। पहला सेशन अच्छा गुजने के बाद उम्मीद है भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहेगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PAWFrP

Qatar Open: Petra Kvitova Beats Ashleigh Barty To Set Up Final With Aryna Sabalenka

Petra Kvitova, ranked 11th in the world, is chasing a 28th tour title, having lost only nine finals.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/398OryN

Norwich vs Leicester: Jamal Lewis Sinks Leicester To Boost Norwich Survival Bid In Premier League

Leicester remain third but have won just one of their last seven league games, failing to score in three successive matches as their bid to qualify for the Champions League hits a rocky patch.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/389DFHa

Ravi Shastri Calls For Promotion Of Nitish Reddy In Batting Order

Impressed by Nitish Reddy's sensational maiden century, former coach Ravi Shastri on Saturday advocated for his promotion in the batting...