Reality Of Sports

Friday, 28 February 2020

कौन है ये 10 महीनें का बच्चा जिसने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल

कौन है ये 10 महीनें का बच्चा जिसने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल Image Source : FACEBOOK/SACHIN TENDULKAR

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों में बसते हैं। सचिन का दिल जीतने के लिए फैंस किसी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर का दिल एक बच्चे ने जीत लिया है। इस बच्चे का नाम श्रेष्ठ मेहता है और उसकी उम्र महज 10 महीने है।

दरअसल, श्रेष्ठ के मामा आनंद मेहता ने 16 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट सचिन तेंदुलकर का शुक्रिया अदा करते हुए कुछ फोटो पोस्ट किए थे। इन फोटोज में 10 महीने का श्रेष्ठ हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की जर्सी पहने बैठा नजर आ रहा है। आनंद मेहता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, "सचिन सर, भले ही आपने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आप हमारे दिलों से कभी नहीं निकलेंगे। हमारे लिटिल मास्टर (श्रेष्ठ मेहता) की ओर से 'लिटिल मास्टर ब्लास्टर' को एक छोटी सी ट्रिब्यूट। दोस्तों, प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। हमारा उद्देश्य इन तस्वीरों को सचिन सर तक पहुंचाना है।"

इस बीच ये फेसबुक पोस्ट इतनी ज्यादा शेयर की गई कि आखिरकार सचिन तेंदुलकर की नजरों में आ गई। यही नहीं, सचिन ने आनंद मेहता की इस पोस्ट को अपने अंकाउंट पर जगह देते हुए शेयर भी किया जो अब काफी वायरल हो रहा है। सचिन ने लिखा, "ऐसी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के लिए धन्यवाद। मैं 10 महीने के श्रेष्ठ और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं।''

गौरतलब है कि संन्यास के बावजूद सचिन की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। यही वजह है कि सचिन जहां भी जाते हैं फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं।हाल ही में सचिन बुशफायर बैश गेम के दौरान नजर आए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर की घटना के पीड़ितों के लिए पैसे जुटाने के लिए खेला गया था। इस मैच में वह पोंटिंग इलेवन टीम के कोच थे। इस मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर बल्लेबाजी भी की। सचिन अब जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते नजर आएंगे जिसमें दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cfXWyh

NZ vs IND 2nd Test Preview: India Face Stern New Zealand Test In Must-Win Encounter

Down 0-1 in the two-Test series, India have no choice but to go all out in conditions that they have historically always struggled in.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wUD0g5

Thursday, 27 February 2020

Watch: Pierre-Emerick Aubameyang Pulls Off Incredible Bicycle Kick Then Misses Sitter

Pierre-Emerick Aubameyang scored with a sensational bicycle kick and had a chance to seal the tie with the final kick of the game, but somehow fired wide from six yards out.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wbAthe

IND v NZ, 2nd Test (प्रीव्यू): न्यूजीलैंड की शार्ट पिच रणनीति के सामने फिर होगी भारत की परीक्षा

IND v NZ, 2nd Test (प्रीव्यू): न्यूजीलैंड की शार्ट पिच रणनीति के सामने फिर होगी भारत की परीक्षा Image Source : GETTY IMAGES

क्राइस्टचर्च। विपरीत परिस्थितियों में सम्मान को ठेस पहुंचने और तकनीकी खामियों के खुलकर सामने आने के बाद भारत की मशहूर बल्लेबाजी लाइन अप को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में फिर से कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा क्योंकि कीवी तेज गेंदबाज शार्ट पिच गेंदों के अपने मारक अस्त्र का खुलेआम इस्तेमाल करने के लिये तैयार हैं।

वेलिंगटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाये थे और टीम को दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय बल्लेबाजी को इस प्रदर्शन से बुरी तरह हिलाकर रख दिया और कोच रवि शास्त्री भी इससे सहमत हैं। शास्त्री ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस तरह का झटका मिलना भी सही है क्योंकि इससे आपका दिमाग खुल जाता है। जब आप हमेशा खुले रास्ते पर चल रहे होते हैं और हार का स्वाद नहीं चखते तो इससे आप का दिमाग कुंद पड़ सकता है।’’

हेगले ओवल की घसियाली पिच पर शनिवार को विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों को और कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने एक मैच को छोड़कर अब तक सभी मैच जीते हैं। शार्ट पिच गेंदों के धुरंधर नील वैगनर की इस मैच में वापसी हुई है और वे टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन के साथ मिलकर राउंड द विकेट गेंदबाजी करके पसली को निशाने बना सकते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होगी।

भारत के लिये अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी साव ने नेट्स पर अभ्यास किया तथा कोच की निगरानी में उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी की। इस बीच कप्तान कोहली ने भी उन्हें कुछ गुर सिखाये। शास्त्री ने कहा, ‘‘पृथ्वी खेलने के लिये तैयार है।’’ भारतीय टीम चाहेगी कि अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा में से कोई सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करे क्योंकि इनकी जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक बल्लेबाजी से कोहली पर दबाव पड़ता है।

भारत के अंतिम एकादश में एक बदलाव होने की संभावना है। रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में लिया जा सकता है। शास्त्री ने कहा कि इस पर फैसला कल किया जाएगा लेकिन उन्होंने सौराष्ट्र के आलराउंडर को टीम में रखने के पर्याप्त संकेत दिये। उन्होंने कहा, ‘‘आप परिस्थितियों को देखते हो और यह भी पता करते हो कि गेंद कितनी स्पिन लेगी। अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज है लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी बल्लेबाजी से निराश होगा।’’

जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो वह तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकता है क्योंकि बायें हाथ के स्पिनर अजाज पटेल का बेसिन रिजर्व में खास उपयोग नहीं किया गया था। वैगनर की वापसी के बाद टीम प्रबंधन के लिये जैमीसन को बाहर करना मुश्किल होगा जिन्होंने टेस्ट पदार्पण पर ही शानदार प्रदर्शन किया।

जैमीसन और पटेल में से किसी एक को अंतिम एकादश में रखने के बारे में बोल्ट ने कहा, ‘‘यह केन (विलियमसन) के लिये अच्छा सरदर्द है। ’’ विकेट पर काफी घास है और क्यूरेटर के अनुसार उसमें पर्याप्त उछाल है। बोल्ट इसी तरह की पिच चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों के लिहाज से देखें तो यह उत्साहवर्धक है। उम्मीद है कि विकेट ऐसा ही रहेगा। बादल छाये रहने और इस तरह के विकेट पर सीम और स्विंग मिलेगी।’’

भारतीयों के लिये बल्लेबाजी ही चिंता नहीं है क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का पहले मैच में खराब प्रदर्शन भी उसके लिये चिंता का विषय है। उनकी लेंथ सही नहीं थी और वे पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी समेटने में नाकाम रहे थे।

टीमें इस प्रकार हैं :-

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, अज़ाज पटेल

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल। मैच भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे शुरू होगा। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39agA8W

IND v NZ: दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही पुजारा-गावस्कर को देंगे पछाड़

IND v NZ: दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही पुजारा-गावस्कर को देंगे पछाड़ Image Source : GETTY IMAGE

वेलिंग्टन टेस्ट में 10 विकेट से हारने के बाद भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में 29 फरवरी से खेला जाएगा जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

दरअसल, मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 36 रन दूर हैं। अगर दूसरे टेस्ट में मयंक 36 रन बना देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में वह सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। मयंक ने अभी तक खेले 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 64.26 की औसत से 964 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम दर्ज है। कांबली ने महज 12 टेस्ट की 14 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इस मामलें में दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने 11 टेस्ट की 18 पारियों में 1 हजार पूरे किए हैं। तीसरे नंबर सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर के नाम 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड है।

गौरतलब है कि मयंक अंग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 35 और 59 रन की पारी खेली थी। ऐसे में मयंक से दूसरे टेस्ट में भारत की पारी को बेहतर शुरुआत देने उम्मीद जताई जा रही है। इस मैच में मंयक के साथ पृथ्वी शॉ का बतौर सलामी बल्लेबाज उतरना तय माना जा रहा है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2T5Xefl

IND vs NZ: भारत के लिए आई बुरी खबर, क्राइस्टचर्च टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इशांत शर्मा

IND vs NZ: भारत के लिए आई बुरी खबर, क्राइस्टचर्च टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इशांत शर्मा Image Source : AP

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। ईशांत ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट झटके थे।

क्रिकबज के मुताबिक, ईशांत दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में इशांत पिछले महीने दिल्ली की ओर से खेलते रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट से उबरने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट के लिए फिट घोषित किया गया था। हालांकि, क्रिकबज ने बताया कि इशांत ने गुरुवार को अपने गेंदबाजी अभ्यास के बाद टीम प्रबंधन को दर्द की सूचना दी थी। उन्हें शुक्रवार (28 फरवरी) को टेस्ट के लिए भेजा गया है जिसके रिजल्ट का इंतजार है।

दूसरा टेस्ट शनिवार से क्राईस्टचर्च में शुरू होगा। ऐसे में अगर इशांत अनफिट करार दिए जाते हैं तो उनकी जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पिछले नेट सत्र के बाद उमेश मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ लंबी बातचीत करते हुए नजर आए थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32wl3QL

वेलिंग्टन में मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक, बुमराह 5 विकेट लेने के बेहद करीब: रवि शास्ती

वेलिंग्टन में मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक, बुमराह 5 विकेट लेने के बेहद करीब: रवि शास्ती Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम का सामना करेगी। ये मुकाबला क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा जहां भारत सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट में मिली हार पर चर्चा की।

शास्त्री ने कहा, "यह लाल गेंद है, हम सफेद गेंद के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकते हैं। विशेष रूप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में स्थितियां काफी हद तक समान हैं। हम यहां कोई बहाना नहीं बना रहा हूं। हम खराब खेले। ऐसा उलटफेर अच्छा है क्योंकि जब आप हर समय जीत रहे होते हैं तो आपके मानसिकता निश्चित हो जाती है। ये सीखने का मौका है, आप परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। यह एक अच्छा सबक है और लड़के चुनौती के लिए तैयार हैं।"

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि वेलिंग्टन टेस्ट में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। बुमराह ने इसी साल पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी की हैं। हालांकि वापसी के बाद से ही बुमराह अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मोहम्मद शमी का भी रहा है।

कोच शास्ती ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर कहा, "बुमराह 5 या 6 विकेट झटकने के बहुत करीब है। यह कल भी हो सकता है। इसी तरह शमी (मोहम्मद) के लिए भी चिंता की कोई बात नहीं है।"

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टरचर्च में खेला जाएगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को बराबरी हासिल करने के लिए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PwaQOS

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...