Reality Of Sports

Wednesday, 26 February 2020

जीवन के अपने अगले अध्याय में आगे बढ़ना चाहूंगी : शारापोवा

जीवन के अपने अगले अध्याय में आगे बढ़ना चाहूंगी : शारापोवा Image Source : MARIA SHARAPOVA

नई दिल्ली| पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है और कहा है कि वह अपनी जिंदगी के अगले सफर में मेहनत करेंगी, आगे बढ़ेंगी और बेहतर बनने की कोशिश करेंगी।

टेनिस से संन्यास लेने के बाद शारापोवा ने ट्वीटर पर लिखा, "टेनिस ने मुझे दुनिया दिखाई और इसने मुझे बताया कि मैं किस चीज की बनी हूं। इससे मैंने अपने आप की परीक्षा ली और मैंने अपने प्रगति को मापा। इसलिए मैं अपने जीवन के अगले अध्याय में चाहे कोई भी राह चुनूं, मैं हमेशा मेहनत करती रहूंगी, आगे बढ़ती रहूंगी और बेहतर होती रहूंगी।"

32 साल की शारापोवा ने बुधवार रात को टेनिस को अलविदा कह दिया। वह कंधे की चोट से परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने खेल को अलविदा कहा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cefBpW

क्राईस्टचर्च की पिच बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें, BCCI ने पूछा- पिच को पहचानिए

क्राईस्टचर्च की पिच बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें, BCCI ने पूछा- पिच को पहचानिए Image Source : BCCI

क्राइस्टचर्च| बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को पिच को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें बोर्ड ने पिच पर शंका जाहिर की है। बीसीसीआई ने मैदान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "पिच को पहचानिए?" यह इसलिए लिखा क्योंकि पिच पर बाकी के मैदान जैसी ही घास नजर आ रहा था और दोनों में अंतर करना मुश्किल है।

भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। इसी कारण भारतीय टीम पिच पर करीबी तौर पर नजरें बनाए रखेगी।

वेलिंग्टन की पिच भारतीय बल्लेबाज तेजी और उछाल के सामने संघर्ष करते दिखे थे। मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका था। अजिंक्य रहाणे ने भी थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/382wFvO

"Need To Forget What Happened In Wellington": Ajinkya Rahane Ahead Of 2nd Test

Ajinkya Rahane is hopeful that a turnaround will happen on a green top at the Hagley Oval, which he reckons will be better for batting compared to the one they got in Wellington.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2waMDXo

IPL 2020: डेविड वॉर्नर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

IPL 2020: डेविड वॉर्नर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी Image Source : BCCI

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को ट्विटर पर वॉर्नर का एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

डेविड वॉर्नर ने वीडियो के माध्यम से कहा, "मैं इस आने वाले आईपीएल 2020 में कप्तानी करने के लिए रोमांचित हूं। मैं एक बार फिर टीम की अगुवाई करने का मौका देने के लिए SRH का बहुत आभारी हूं।"  उन्होंने आगे कहा, "मैं केन और भुवी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस तरह से आप लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में टीम का नेतृत्व किया, आप लोगों ने एक उत्कृष्ट काम किया। मुझे यह मौका देने के लिए एक बार फिर टीम प्रबंधन का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। मैं इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।"

गौरतलब है कि बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटा दिया गया था और वह IPL 2018 में हिस्सा भी नहीं ले पाए थे। उनकी जगह केन विलियमसन ने आईपीएल के 11वें सत्र में कप्तानी की थी। 

आईपीएल में वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था। साल 2009 से आईपीएल का हिस्सा रहे वॉर्नर 126 मैचों में 142.39 की स्ट्राईक रेट और 43.17 की औसत से 4706 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 44 अर्धशतक निकल चुके हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VxgEM1

संजय मांजरेकर के मुताबिक पहले टेस्ट में इस वजह से भारतीय तेज गेंदबाज रहे बेअसर

संजय मांजरेकर के मुताबिक पहले टेस्ट में इस वजह से भारतीय तेज गेंदबाज रहे बेअसर Image Source : GETTY IMAGES/TWITTER

नई दिल्ली| न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जाने से पहले उम्मीद थी कि भारतीय तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को नचाएंगे और ईशांत शर्मा की वापसी से टीम को और बल मिलेगा, लेकिन वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

भारत के पूर्व बल्लेबाज और अब कॉमेंटेटर तथा विशेषज्ञ संजय मांजरेकर ने भारतीय गेंदबाजों की पहले टेस्ट में विफलता का कारण बताया है। मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्यों न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों की अपेक्षा गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे? क्योंकि इस तरह के विकेटों पर कलाई के एक कोण की मदद से गेंद को स्विंग कराने की जरूरत होती है। भारत के तीनों तेज गेंदबाज, बेशक यह तीनों शीर्ष स्तर के हैं, लेकिन आउट स्विंग गेंदबाज नहीं हैं।"

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा। पहला टेस्ट 10 विकेट जीतकर मेजबान कीवी टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। वहीं, दूसरे टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया जिससे टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। शॉ बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं ले पाए। सूजन के कारण का पता लगाने के लिए गुरुवार को शॉ का ब्लड टेस्ट होगा। यदि मेडिकल रिपोर्ट सही आती है, तो दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान निर्णय लिया जाएगा। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/393bU4F

IND v NZ: दूसरे टेस्ट पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, पृथ्वी शॉ ने नहीं लिया ट्रेनिंग में हिस्सा

IND v NZ: दूसरे टेस्ट पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, पृथ्वी शॉ ने नहीं लिया ट्रेनिंग में हिस्सा  Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को प्रशिक्षण सत्र में भाग नहीं ले पाए, जिससे भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई हैं। सूत्रों के अनुसार, सूजन के कारण का पता लगाने के लिए गुरुवार को शॉ का ब्लड टेस्ट होगा। यदि मेडिकल रिपोर्ट सही आती है, तो दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान निर्णय लिया जाएगा। अगर शॉ बल्लेबाजी करते समय सहज नहीं होंगे तो वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे।

शुभमन गिल का गुरुवार को नेट सत्र अच्छा रहा था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगर शॉ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरे टेस्ट में मंयक अग्रवाल के साथ उतारा जाएगा। गुरुवार के नेट प्रैक्टिस दौरान हेड कोच रवि शास्त्री युवा बल्लेबाज गिल के सत्र पर अतिरिक्त ध्यान देते नजर आए। इस दौरान शास्त्री को गिल को फुटवर्क के बारे में कुछ तकनीकी जानकारी देते हुए देखा गया। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि शॉ के लिए ये सूजन गंभीर चिंता का विषय नहीं होगी।

बता दें कि पृथ्वी शॉ वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में फेल रहे थे। शॉ टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए थे। पहली पारी में शॉ को टिम साउथी ने 16 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। वहीं, दूसरी पारी में बोल्ट ने उन्हें 14 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PrgSQK

NZ vs IND: Prithvi Shaw Skips Practice, Shubman Gill Likely To Make Test Debut

Shubman Gill had a good net session on Thursday and it is expected that he would be asked to open the innings alongside Mayank Agarwal if Prithvi Shaw is unable to make it.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ad7R5X

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...