टीम इंडिया के नए साल और दशक की शुरुआत फीकी रहने के कारण फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गजों तक का गुस्सा गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम के मैनेजमेंट पर फूटा। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बारिश के कारण 22 गज की पिच भीग गई। जिसके पीछे असम क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में जाने वाले कवर्स का फटा होना व उन्हें गलत तरीके से हटाने का आरोप ग्राउंड स्टाफ पर लगाया गया है। पिच गीली होने के कारण उसमें जगह-जगह पर पानी के थक्के बन गए जिसे सुखाने के लिए कल मैदान में पिच के उपर हेयर ड्रायर, स्त्री, और वैक्यूम क्लीनर सभी चीज़ों का इस्तेमाल किया गया लेकिन मैच नहीं हो सका। जिस पर पूर्व खिलाड़ी वी.वी.एस. लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। from India TV: sports Feed https://ift.tt/39KqyhG
No comments:
Post a Comment