
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के मद्दे नजर दोनों ही टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहेगी। भारत ने न्यूजीलैंड में अभी तक दो ही टी20 सीरीज खेली है और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारत एक तरफ इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचना चेहगा, वहीं न्यूजीलैंड की नजरें भारत पर अपना दबदबा बरकरार रखने पर होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह साफ कर दिया है कि टी20 सीरीज में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे, ऐसे में निचले क्रम पर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। दुबे के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ गेंदबाज भी मिलेगा। तेज गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी पर ही रहेगा। वहीं स्पिन आक्रमण वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव संभालेंगे। ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच एक रिक्त स्थान को भरने के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/37oZink
No comments:
Post a Comment