
समझदारी, मजबूती, और आक्रामकता ये तीनो चीज़ें क्रिकेट के खेल में कहें तो मध्यक्रम के बलेबाज की मूल पहचान मानी जाती है। इन तीनों पैमाने पर लगातार खुद को सोलह आने खरा साबित करते आ रहे हैं टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। अय्यर ने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर में घर से बाहर पहले मैच में न्यूजीलैंड की धरती पर गेंद को मैदान के सभी कोने में अपने बल्ले से बाहर भेजा। 29 गेंदों में 58 रन की पारी के दौरान उनकी मैच के साथ समझदारी, खुद का विकेट बचाकर खेलने की मजबूती, और निर्भीक होकर जरूरत के अनुसार आक्रामकता के साथ बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता उन्हें एक परिपक्व मध्यक्रम का बल्लेबाज बनाती है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Rsn5xs
No comments:
Post a Comment