भारतीय समर में इन दिनों आईपीएल के सीजन 12 का खुमार लोगो के सर चढ़ बोल रहा है। जिसमे आंद्रे रसेल, क्रिस गेल और खासतौर पर शो में कॉफ़ी पीने के बाद हार्दिक पंड्या बदले हुए रंग में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से रंगारंग टी20 लीग में हार्दिक की कातिलाना फॉर्म जारी है। उससे टीम इंडिया को विश्वकप में काफी फायदा होने वाला है। मगर उससे पहले हार्दिक मुंबई इंडियंस के लिए धोनी ( फिनिशर ) बने हुए हैं। हार्दिक लगातार एक के बाद एक धोनी के सिग्नेचर शॉट हेलीकॉप्टर के द्वारा लम्बे-लम्बे छक्के मारकर फैंस के दिलों में छाए हुए हैं।from India TV: sports Feed http://bit.ly/2Lflf1A
No comments:
Post a Comment