
इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहेल भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर अपने 3D अवतार को लेकर काफी चर्चा में थे। विश्व कप में चयन ना होने के कारण अम्बाती रायुडू ने विजय शंकर पर तंज कसते हुए 3D चश्मा खरीद कर विश्व कप देखने की सलाह देते हुए एक विवादित ट्वीट किया था। लेकिन अब लगता है कि रायुडू ने सही कहा था क्योंकि इस बार विश्वकप में हमें सिर्फ विजय शंकर ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिर फील्डिंग देखने के लिए 3D चश्मा पहनना होगा। क्योंकि विश्व कप 2019 के पहले मैच में ही फैंस को शायद इसकी जरूरत आन पड़ी होगी। जब इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने मैदान में अपने 3D अवतार से टीम को बड़ी जीत दिलाई।
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2YYIFu5
No comments:
Post a Comment