आईपीएल 2019 यानी रंगारंग लीग के 12वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम जब लगातार एक के बाद एक मैच हार बदरंग हो रही थी, उस समय केकेआर का एक घातक युवा गेंदबाज जो 140 से 150 की रफ़्तार से गेंदबाजी करता था। अपने रिहैब सेंटर में टेलीविजन पर केकेआर की हार देखकर खुद को कचोट रहा था। जब हर एक हार के बाद मैदान और ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी केकेआर के खिलाड़ी निराश टी.वी पर दिखाई देते थे। उस समय यह गेंदबाज भी ट्रेनिंग कैम्प में रात भर नहीं सो पाता था। उसके मन में हर समय एक ही सवाल उठ रहा था की शायद वो अगर केकेआर की टीम में होता तो अपनी पैनी गेंदबाजी से मैच जीताने में जी जान लगा देता। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर है, जिसके चलते वो इस सीजन में केकेआर का खिलाड़ी नहीं मात्र दर्शक बन कर रह गया। from India TV: sports Feed http://bit.ly/2Y6YuyE
No comments:
Post a Comment