
'मांकडिंग विवाद' के बाद अपना दूसरा मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शनिवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अपने घरेलू मुकाबले में विजयी शुरुआत करना चाहेगी। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मांकडिंग विवाद की छाया में राजस्थान को हराने वाली पंजाब की टीम को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शुरुआती दोनों मैच उतार-चढ़ाव से भरे रहे। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग करने के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की आलोचना हुई। दूसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ 30 गज के घेरे के अंदर चार खिलाड़ी नहीं रखने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा, जिससे आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद उस गेंद को नोबाल करार दिया गया और रसेल ने 17 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेल कर मैच का रुख पलट दिया।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2U4IiQQ
No comments:
Post a Comment